(Rewari News) रेवाड़ी। जिला में 8 अक्टूबर को होने वाली 15वें विधानसभा आम चुनाव की मतगणना को स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा व भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पर्यवेक्षक के. सुदर्शन चक्रवर्ती, प्रशांथ कुमार तथा मनोज कुमार की उपस्थिति में सोमवार को काउंटिंग स्टाफ का द्वितीय रेंडमाइजेशन किया गया।

रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के माध्यम से काउंटिंग अधिकारियों-कर्मचारियों को उनकी ड्यूटी से संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी गई। प्रथम रेंडमाइजेशन के माध्यम से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों बावल, कोसली व रेवाड़ी की मतगणना के लिए टीम का चयन पहले ही किया जा चुका है। मतगणना अधिकारियों का आखिरी अंतिम रेंडमाइजेशन मंगलवार 8 अक्टूबर को मतगणना से पहले किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतगणना के लिए रिजर्व स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है।

जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक मीणा ने बताया कि विधानसभा आम चुनाव की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी। बावल व रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 18 रेवाड़ी में तथा कोसली विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जैन पब्लिक स्कूल में होगी। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए रेंडमाइजेशन अति महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत होती है। उन्होंने बताया कि मतगणना टीम में मतगणना ऑब्जर्वर, माईक्रो आब्जर्वर व मतगणना सहायक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबल पर जाली के दूसरी तरफ चुनाव लडऩे वाले प्रत्येक प्रत्याशी का एक-एक काउंटिंग एजेंट भी उपस्थित रहेगा।

यह भी पढ़ें : Rewari News : महाराजा अग्रसेन का एक ईंट-एक रुपया का सिद्धांत समाज में समानता लाने का बड़ा उदाहरण