Rewari News : राम व लक्ष्मण ने ताडक़ा व सुबाहु का वध कर ऋषियों को पहुंचाई राहत

0
162
Ram and Lakshman brought relief to the sages by killing Tadka and Subahu.
रेलवे कालोनी में रामलीला का मंचन करते कलाकार।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेलवे कालोनी में श्री राम मंदिर रेलवे ड्रामेटिक क्लब की ओर से चल रहे 64वें रामलीला उत्सव के दूसरे दिन आरपी यादव, सेवा निवृत मुरव्य टिकट निरीक्षक का उद्घाटन किया और सब को प्रभु राम की तरह बनने की प्ररेण दी।

मंचन के दौरान श्रवण कुमार अपने माता पिता को तीर्थ यात्रा कराते हैं लेकिन रास्ते में माता को प्यास लगने पर श्रवण कुमार पानी की तलाश में सरयू नदी पर जाते है. लेकिन नदी से पानी लेते समय राजा दशरथ जंगली जानवर समझ कर बाण प्रहार कर देते है। जिस से श्रवण कुमार तड़प-तड़प कर प्राण दे देता है।

इस पर श्रवण कुमार के माता-पिता राजा दशरथ को श्राप देते है कि जिस तरह हम बेटे के वियोग में प्राण त्याग रहे है उसी तरह तू भी अपने बेटे के वियोग में प्राण देगा। राजा दशरथ की रानियों के चार पुत्रों का जन्म होता है। गुरू विश्वामित्र के निवेदन पर राजा दशरथ राम व लक्ष्मण को राक्षकों का नाश करने के लिए भेज देते हैं तथा राम लक्ष्मन के द्वारा तडक़ा व सुबाहु का वध किया जाता है तथा मारीच को अपने बाण से लंका में फेंक देते है ! लीला में महेश कौशिक, मुकेश भारद्वाज, राम चरण, जितेश, रोशन लाल, के. के. सक्सेना, नरेन्द्र गोयल, दिवेश शर्मा, राम चरण, लक्ष्य शर्मा लक्ष्य कौशिक, रोहित, ब्रिजेश शर्मा, जितेश, सतीश, निखिल रोहिल्ला, सागर, महेश कुमार, भगत, प्रिंस, अभिभव शर्मा ने विभिन्न किरदार निभाएं।

ये भी पढ़ें : Rewari News : अंतर सदनीय कथा वाचन, वक्तृत्व कला व काव्य पाठ प्रतियोगिता में कारगिल सदन बना विजेता

ये भी पढ़ें : Rewari News : श्रीराम तथा सीता जन्म के दृश्यों ने किया मंत्रमुग्ध

ये भी पढ़ें : Rewari News : निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिक : पुरोहित

ये भी पढ़ें : Rewari News : सुण ल्ये काकी सुण ल्ये ताईए बोट घणी अनमोल बताई