(Rewari News) रेवाड़ी। लायंस क्लब रेवाड़ी की ओर से मॉडल टाउन स्थित लायंस भवन में हरियाली तीज उत्सव मनाया गया। क्लब के मीडिया कोऑर्डिनेटर ऋषि सिंहल ने बताया कि क्लब के प्रधान रितेश भार्गव की अध्यक्षता में आयोजित महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में रितु भार्गव मौजूद रहीं।

उत्सव को सफल बनाने में प्रोजेक्ट चेयरपर्सन सीमा सिंहल, शेफाली गोयल व पल्लवी अग्रवाल ने योगदान दिया। सभी महिलाओं का स्वागत पूजा भार्गव ने तीज का प्रतीक मेहंदी, बिंदी, चूड़ी और चुनरी देकर किया। सभी महिलाओं ने मनोरंजक खेलो में हिस्सा लिया और सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। तीज़ रानी का पुरस्कार राजरानी गोयल को मिला। टैलेंट हंट में कल्पना गुप्ता, हंसी-खेल में प्रिया भार्गव, पुगम-पुगाई में प्रतिष्ठा भार्गव विजेता रही।

जैकपॉट की विजेता जोड़ी मोनिका सिंहल व ऋषि सिंहल की रही। सभी विजेताओं को पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रैसीडेन्ट डॉ तृप्ति भार्गव, कुसुम शर्मा, संतोष गुप्ता, दीपाली भार्गव ने पुरस्कृत किया। डा. आदेश सक्सेना ने सुंदर गीत प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर बनवारीलाल अग्रवाल, अशोक सोमानी, रजनीकांत सैनी एडवोकेट, अनिल गोयल, अनिल भार्गव, ओपी गुप्ता, राजेश गुप्ता, हेमंत सिंहल, जितेश गोयल, राकेश गर्ग, दीपक अग्रवाल, आलोक सिंहल, उमेश गुलाटी, विपिन भार्गव, राघव गोयल, युवराज सिंहल, संतोष गुप्ता, गीता गुलाटी, राधा गुप्ता आदि उपस्थित रहे।