(Rewari News) रेवाड़ी। महिला जैन मिलन पारस द्वारा हरियाली तीज का रंगारंग कार्यक्रम शिल्पी जैन के आवास परिसर में आयोजित किया गया। रूपम जैन व स्वर्णलता जैन द्वारा सभी सदस्याओं का तिलक और मांग टीका लगाकर स्वागत किया गया। मंच संचालन नीलू जैन ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलनए णमोकार मंत्र और मंगलाचरण के साथ किया गया।
इस मौके पर नीलू जैन और शैली जैन द्वारा सावन और तीज से संबंधित प्रतियोगिताएं कराई गई। जिसमें विजेता निकिता जैन और स्वर्णलता जैन रहीं। हर्षिता जैन, प्रिया जैन, निकिता जैन, रजनी जैन, हर्षा जैन ने तीज से संबंधित रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। सुनीता जैन, नेहा जैन, श्रुति जैन और अनीता जैन प्रतियोगिताओं की मुख्य विजेता रही। तीज क्वीन की प्रतियोगिता में रजनी जैन पत्नी राहुल जैन विजेता रही। उनको क्राउन पहना कर और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
नीलू जैन ने कहा कि तीज कार्यक्रम का विशेष आकर्षण झूला रहा। जिसमें सभी ने सावन के गीत के साथ झूला झूले और पारंपरिक गीत गाकर लुफ्त उठाया। इस मौके पर अनिता जैन, योगिता जैन, सीमा जैन, सुचिता जैन, रेनू जैन, अंजलि जैन, कुसुम जैन, नीता जैन, क्षमा जैन, अंकिता जैन, सविता जैन, लवी जैन, सुमन जैन, बबीता जैन आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में भूमिका निभाई।