Rewari News : एनडीए परीक्षा में राज इंटरनेशनल स्कूल ने लहराया परचम

0
165
Raj International School hoisted the flag in NDA exam
एनडीए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थी स्कूल प्रबंधन के साथ।

(Rewari News) रेवाड़ी। कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल के 17 छात्रों ने एनडीए परीक्षा 2024 में बेहरतीन प्रदर्शन कर अपने स्कूल एवं अभिभावकों का नाम रोशन कियास्कूल के बारहवीं के छात्र अमन, आर्यन, धु्रव, हर्षप्रीत, जिया, कशिश, खुशी, कुशाग्र, मितुल, निहाल, पलक, प्रिया, रुपेश, सुरभि, तमन्ना, गौरव और सागर ने परीक्षा क्वालीफाई कर शानदार परिणाम दिया।

इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सैनी, स्कूल निदेशक नवीन सैनी, जितेंद्र सैनी व हेमंत सैनी और प्राचार्य कुलदीप जांगिड़ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें इस अदभुत उपलब्धि के लिए सम्मानित किया और भविष्य में और आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। निदेशक जितेंद्र सैनी ने शिक्षकगणों को उनके अद्वित्य योगदान के लिए सम्मानित किया। स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने इस अवसर पर जमकर जश्न मनाया।

Rewari News : बिना किसी प्रलोभन व दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की दिलाई शपथ