Rewari News : आवास एवं सडक़ों की दयनीय हालत के विरोध में गरजे रेलकर्मी

0
164
Railway workers roared in protest against the pathetic condition of housing and roads
रेलवे स्टेशन पर मांगों को लेकर प्रदर्शन करते रेलकर्मी।

(Rewari News) रेवाड़ी। नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन की ओर से उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल बीकानेर, जोधपुर, अजमेर और जयपुर मुख्यालयों एवं स्टेशनों रोड़ साईड स्टेशनों पर स्थित अधिकांश रेलवे आवासों की जर्जर और दयनीय अवस्था और कालोनी की सडक़े की बदहाल स्थिति के विरोध में शुक्रवार को कामरेड देवेन्द्र सिंह यादव सहायक मंडल मंत्री बीकानेर मंडल के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर रेलकर्मियों ने रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इस मौके पर का. देवेंद्र सिंह यादव ने कहा की समय-समय पर सुधार एवं आवश्यक मरम्मत की नियमित एवं पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने के कारण रेल कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों को भारी तकलीफ उठानी पड़ रही है। इन रेलवे आवासों में अधिकतर वे रेलवे कर्मचारी निवास करते हैं जो कि संरक्षा श्रेणी (सेफटी कैटेगरी) से जुड़े है और आए दिन बाहर जाना पड़ता है लेकिन छत का प्लास्टर जगह-जगह गिरने की आशंका, आवासों में छत लीकेजे, फर्श और दरवाजों का टूटा होना एवं ड्रेनेज की भारी समस्या, आवासो के आसपास झाडिय़ों एवं खरपतवार के कारण जहरीले जानवरों के आने का भय इन कर्मचारियों को डयूटी पर रहते भी इनके मन मस्तिष्क पर बना रहता है। जो गाड़ी परिचालन की संरक्षा को प्रभावित कर सकता है। इसके साथ ही कई रोड़ साईड स्टेशनों एवं लेवल क्रासिंग फाटकों पर पीने योग्य पानी की नियमित वितरण व्यवस्था तक उपलब्ध नही होने के कारण कर्मचारियों को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ता है। जिसके कारण वे बीमार होते है।

का. देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि साथ ही रेलवे कॉलोनी की सडक़ दयनीय हालात में है और चारदीवारी ना होने से रोजाना मारपीट और लूटपाट की दुर्घटना होती है। आसपास की कॉलोनी वाले बाउंड्री वॉल ना होने के करण रेलवे कॉलोनी में कूड़ा डाल जाते हैं। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए नोर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्पलॉईज यूनियन द्वारा जयपुर जोन में सभी मंडलों शाखाओं और सभी स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन करते हुए इस दिशा में जल्द उचित कदम उठाने की मांग की गई है।इस मौके पर जितेंद्र यादव, अमित यादव, मुकेश कुमार मीना, हिम्मत सिंह, हरिओम यादव, अशोक यादव, मोहित सैनी, बिल्लू राम मीना, रवि कुमार यादव, युधिष्ठिर यादव, योगेश वर्मा, भूपेन्द्र सिंह, रिंकू कुमार, भगत सिंह, प्रसादी लाल मीना, मुकेश यादव शाखा अध्यक्ष, छोटे लाल, रामवतार और राजू समेत अनेक रेलकर्मी उपस्थित रहे।