Rewari News : 33 वर्षों की सेवाएं उपरांत रेल प्रबंधक सुभाष चंद कंसारा हुए सेवानिवृत्त, किया गया सम्मानित

0
155
Railway Manager Subhash Chand Kansara retired after 33 years of service, was honored
सेवानिवृत्त रेल प्रबंधक सुभाष चंद कंसारा को सम्मानित करते रेलकर्मी।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी लोको पायलेट-गाड़ी प्रबन्धक लॉबी में सुभाष चन्द कंसारा की 33 वर्ष की रेल सेवा पूरी होने पर ऑल इंडिया गॉर्ड काउंसिल रेवाड़ी द्वारा रेलवे स्टेशन पर ढोल बजाकर फूल मालाओं के साथ गाड़ी से लेकर आए और लॉबी में उपहार भेंट कर विदाई दी गई। अग्रवाल भवन में कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

प्लेटफार्म संख्या एक पर स्टेशन अधीक्षक सीपी यादव और चीफ लॉबी सुपरवाइजर राजेश यादव और कार्यरत उप स्टेशन अधीक्षक शिव कुमार और मीणाजी ने फूल माला पहनाकर सुभाष चंद कंसारा का स्वागत किया। एनडब्ल्युआरईयु बीकानेर मंडल के सहायक मंडल मंत्री का. देवेंद्र सिंह यादव ने सुभाष चंद कंसारा द्वारा रेलवे को दी गई सेवाओं की सराहना की तथा उनके बेह्तर स्वास्थ्य व भविष्य की कामना भी की। कार्यक्रम में काफी संख्या में गाड़ी प्रबंधक और रिटायर्ड गाड़ी प्रबंधक शामिल होकर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर अनिल कुमार, वरुण वीके लाडवाल, अजय सिंह, सुनील कुमार, प्रहलाद मीणा, महेन्द्र कुमार, योगेश वर्मा, रवि यादव, महेन्द्र कुमार गुर्जर, रिंकू कुमार, रिटायर्ड गाड़ी प्रबंधक केके सक्सेना, एसके जैन, रोहताश सिंह, ईश्वर सिंह यादव, विष्णु भगवान, होशियार सिंह, श्रीराम गोठवाल, ओम प्रकाश शर्मा, गोकुल चन्द गुप्ता, पीके शर्मा, राजू शर्मा, तिलक राज, अत्तर सिंह यादव, राजेन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, पी शर्मा, हुकम चंद्र, सैनी सभा के पूर्व प्रधान शशि सैनी, बार कॉन्सिल के अमरजीत यादव, पूर्व प्रधान विवेक यादव, मनोज यादव, विनय रेवाडिय़ा समेत अनक अधिवक्ताओं व गणमान्य लोगों ने समारोह में शिरकत की। कार्यक्रम में भजन पार्टी ने भगवान का गुणगान किया । मंच संचालन के के सक्सेना ने किया।