Rewari News : युवराज तोंगड़ के नाबाद तूफानी शतक की बदौलत राय क्रिकेट अकादमी ने जीता मैच

0
278
Rai Cricket Academy won the match thanks to Yuvraj Tongad's unbeaten stormy century.
युवराज तोंगड़।

(Rewari News) रेवाड़ी। मॉडल टाउन स्थित हिंदू हाई सीनियर सेकेंडरी स्कूल के खेल मैदान पर राय क्रिकेट अकादमी और आरआईएस इलैवन क्रिकेट टीम के बीच टी-20 क्रिकेट मैच खेला गया। जिसमें राय क्रिकेट अकादमी ने युवराज तोंगड़ के नाबाद तूफानी शतक की बदौलत आरआईएस इलैवन टीम को रोमांचक मुकाबले में पांच विकेट से हराया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरआईएस इलैवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 222 रन बनाएं जिसमें तन्मय ने 74 गेंदो पर 151 रनों की शानदार पारी खेली।

इसके अलावा भव्य ने 23 रन और ईशांत ने 15 रनों का योगदान दिया। राय क्रिकेट अकादमी की तरफ से गेंदबाजी करते हुए भारत ने 3 और तोषिक, धीरज, दिव्या गुर्जर व लव ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।223 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए अकादमी के 13 वर्षीय ओपनर बल्लेबाज युवराज तोंगड़ के नाबाद शतक (55 गेंदों पर 106 रन) की बदौलत लक्ष्य को बौना साबित कर दिया और राय क्रिकेट अकादमी ने 18.3 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। इसके अलावा भारत ने नाबाद 59 रन और दीपक जाट ने 16 रनों का सहयोग किया।

आरआईएस इलैवन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हर्ष सैनी और भव्य ने 2-2 विकेट और सिद्धांत सुल्तानिया ने 1 विकेट प्राप्त किया। मैच का मैन ऑफ द मैच भारत को दिया गया। जिसने 3 विकेट के अलावा नाबाद 59 रन बनाएं।

Rewari News : अभिभावक साइबर क्राइम के प्रति जागरूक होकर बच्चों को भी करे जागरूक : राजपुरोहित