Rewari News : आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से किया जा रहा त्वरित समाधान

0
96
Quick solutions to the problems of the common people are being done on priority basis.
समाधान शिविर में लोगों की समस्याएं सुनते उपायुक्त राहुल हुड्डा।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन की ओर से नियमित रूप से समाधान शिविर का आयोजन कर आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता से त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। जिलावासी प्रशासन की ओर से आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में अपनी समस्याएं रखकर समस्याओं का मौके पर ही सॉल्यूशन करवाकर लाभांवित हो रहे हैं।

डीसी राहुल हुड्डा ने मंगलवार को आयोजित समाधान शिविर में सीटीएम लोकेश के साथ आमजन की समस्याओं को एक-एक करके सुना और उनका त्वरित समाधान कराया। समाधान शिविर में परिवार पहचान पत्र, बुढ़ापा पेंशन, बिजली, पानी आदि विभिन्न प्रकार की समस्याओं के समाधान को लेकर डीसी राहुल हुड्डा ने संबंधित विभाग को समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।

जिलावासी समाधान शिविरों का बढ़-चढक़र उठा रहे लाभ, समस्याओं का करवा रहे सॉल्यूशन

उन्होंने कहा कि आम जनता की शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना सरकार व जिला प्रशासन का प्राथमिक ध्येय है। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान में समाधान शिविर कारगर साबित हो रहे हैं।