(Rewari News) रेवाड़ी। जिला कानूनी साक्षरता अथॉरिटी के तत्वाधान में खंड स्तरीय कानूनी साक्षरता प्रतियोगिता करावरा मानकपुर स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। जिसमें खंड जाटूसाना के विभिन्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल और हाई स्कूलों ने भाग लिया।

इस अवसर पर कानूनी साक्षरता के अंतर्गत 18 विभिन्न टॉपिको पर 10 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें कव्वाली स्कूल का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में नाजुक ने प्रथम स्थान, क्विज में पल्लवी, जिया और मधु ने द्वितीय स्थान, पीपीटी में दीपेश ने प्रथम, वाद-विवाद में प्रेरणा व प्रिया ने प्रथम, निबंध में प्रतिभा ने तृतीय, सक्षम ने स्लोगन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान तथा रोहित ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म में तृतीय स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय के कानूनी साक्षरता इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया की इस मिशन का उद्देश्य विद्यार्थियों को अपने कानूनी अधिकारों एकर्तव्यों और कानून की बेसिक नॉलेज देना है । इस अवसर पर ग्राम सरपंच शीलवती यादव, एसएमसी प्रधान तारावती देवी, स्टाफ सदस्य मिथिलेश कुमारी, भगवान, विजय सिंह, ओमप्रकाश, रामसिंह, सुमेर सिंह, सुनीता देवी, पूजा यादव, विजेंद्र यादव, सोनू, करण सिंह, किरण कुमारी, दिनेश, राकेश आदि मौजूद रहे।