Rewari News : किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर करना नायब सौगात : डा. बनवारी

0
96
Putting all the crops of farmers on MSP is a great gift: Dr. Banwari
बावल विस क्षेत्र के गांव मामडिया आसमपुर में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हरियाणा के जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल।

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार में लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपेक्षा अनुसार मुख्यमंत्री नायब सिंह के कुशल नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा किसानों की सभी फसलों को एमएसपी पर करना नायब सरकार की किसान हितैषी सोच को सार्थक करता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन रहा है। लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल मंगलवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के गांवों में आयोजित विकास परियोजनाओं के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार निरंतर नवाचार और नई-नई पहलों के माध्यम से प्रदेशवासियों की प्रगति सुनिश्चित कर रही है। सरकार की ओर से खेत-खलिहान सडक़ योजना के तहत गांवों में यातायात व्यवस्था व कनेक्टिविटी सुचारू की गई है कि ताकि किसानों को अपनी उपज को मंडियों तक ले जाने में किसी प्रकार की परेशानी न आए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह किसानों के संघर्ष और उनकी समस्याओं से भली-भांति परिचित हैं इसलिए वे निरंतर किसानों के कल्याण हेतु सरकार की योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रहे हैं ताकि किसान कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सके।

इन विकास परियोजनाओं का किया आगाज

जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल ने मंगलवार को गांव मामडिया आसमपुर एवं प्राणपुरा में करीब 30 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले पीने के पानी के लिए नहरी आधारित जल घर का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत नहर के पास एक पंपिंग स्टेशन का निर्माण, गांव मामडिया आसमपुर व प्राणपुरा में एक-एक जल घर एवं 13380 मीटर विभिन्न आकार की पाईप लाइन का कार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस विकास परियोजना से गांव मामडिया आसमपुर, प्राणपुरा, बवाना गुर्जर, टिंट, हरजीपुर, पाली व चीता डूंगरा आदि गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत सभी गांवों में 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन की दर से पीने का स्वच्छ जल वितरित किया जाएगा।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कार्यालय भवन का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान एक पेड़ मां के नाम थीम के साथ जनस्वास्थ्य मंत्री डा.बनवारी लाल द्वारा पौधरोपण भी किया गया।
इस अवसर पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसई सतीश कुमार, लोक निर्माण विभाग के एसई विकास रंगा, एक्सईएन आदित्य देशवाल सहित मंडल अध्यक्ष जितेंद्र, सरपंच अशोक कुमार, रेणूबाला, भीम सिंह, सत्य रूप, संजय कुमार, जीवन राम गर्ग, दलेल सिंह चौहान, अमर सिंह महलावत व जगदीश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।