(Rewari News) रेवाड़ी। पंजाबी मार्केट की दो दुकानों में आई दरार के बाद उन्हें गिराने को लेकर बंद की गई मार्केट की दुकानों समेत अन्य मांगों को लेकर पंजाबी मार्किट वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारियों ने पीडि़त व्यापारी और भाजपा नेता मुकेश कपड़ीवास के साथ चंडीगढ़ पहुंचकर मुख्यमंत्री के ओएसडी सुदेश कटारिया से मुलाकात कर समस्याएं रखी।

व्यापारियों ने बताया कि मार्केट की दो दुकानों में आई दरार तथा उसके बाद उन्हें गिराने के चलते काफी दिनों तक मार्केट की करीब 70-80 दुकानें बंद रही। सुदेश कटारिया ने रेवाड़ी के उपायुक्त से बात की और तुरंत दो दिन में रिपोर्ट देने को कहा। उन्होंने आश्वासन दिया कि रिपोर्ट आने के बाद तुरंत ही मुआवजे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसोसिएशन के प्रधान विनोद, अमित तनेजा, दीपक एवं अन्य व्यापारी मौजूद रहे।