(Rewari News) रेवाड़ी। आम आदमी पार्टी नेता संजय शर्मा अपनी टीम के साथ गांव तुर्कियावास में सरकारी स्कूल सुधारो अभियान को सफ़ल बनाने के लिए ग्रामीणों से संपर्क कर समर्थन जुटाया। इस मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि एक राजनीतिक साजिश के तहत सरकारी स्कूलों में पर्याप्त अध्यापकों की कमी सहित अनेक मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण प्राईवेट स्कूल पनप रहे हैं और अधिकांश प्राईवेट स्कूलों ने शिक्षा को पूरी तरह से व्यवसाय बना दिया है। सरकारी स्कूल बंद किए जाने से गरीब मज़दूर अपने बच्चों को महंगे प्राईवेट स्कूलों में पढ़ा नहीं सकते। इस प्रकार गरीब लोगों के बच्चो के लिए शिक्षा के दरवाज़े सरकार धीरे-धीरे बन्द करती जा रही हैं।
इसलिए सरकारी स्कूल सुधारो अभियान के तहत मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री से हर गांव और मौहल्ले के लोगो से एक ज्ञापन पर मोबाईल नम्बर सहित हस्ताक्षर करवाकर लिखित मांग की जा रही हैं कि हरियाणा सरकार के मुख्यमंत्री, मंत्री, सरकारी शिक्षक और सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई सरकारी स्कूलों में अनिवार्य करने का कानून इसी मानसून सत्र में पास किया जाएं और अगले शैक्षणिक सत्र में इस कानून को लागू किया जाएं। इस मौके पर गोपाल, नानक चंद, सुभाष चन्द्र, दीपक, हिम्मत, नरसी, पवन, हेमन्त एडवोकेट, नीरज, अशोक, कुलदीप, विक्रम, तेज़ सिंह, सुरेश कुमार, खुशीराम, सूरजभान प्रजापत, राजेन्द्र प्रजापत समेत अनेकों ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Rewari News : विभागों द्वारा आपसी तालमेल से किया जा रहा समस्याओं का समाधान