Rewari News : समाधान शिविर के माध्यम से हो रहा है जनसमस्याओं का प्राथमिकता से निदान

0
44
Public problems are being resolved on priority basis through Samadhan Camp
सचिवालय सभागार में समाधान शिविर के दौरान जन शिकायतों का निवारण करते डीसी अभिषेक मीणा।
  • डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर में लोगों की शिकायतों का किया निदान

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में आमजन की शिकायतों का निवारण करने के लिए लगाए जा रहे समाधान शिविर लोगों के लिए काफी मददगार बन रहे हैं। प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगने वाले शिविर में डीसी अभिषेक मीणा संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ स्वयं लघु सचिवालय सभागार में शिकायतों का समाधान मौके पर ही कर रहे हैं।

शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में डीसी अभिषेक मीणा ने एसडीएम सुरेंद्र सिंह, सीटीएम प्रीति रावत, डीएसपी जोगेंद्र शर्मा व डीडीपीओ नरेंद्र सारवान सहित संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में समस्याओं का समाधान करने के आदेश दिए।डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि रेवाड़ी जिला मुख्यालय पर नागरिकों की शिकायतों व समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए लग रहे समाधान शिविर जनसुनवाई का सशक्त माध्यम बन रहे हैं।

उन्होंने बताया कि शिविर में आने वाली शिकायतों का मौके पर ही समाधान करने के साथ ही सरकार द्वारा बनाए गए समाधान प्रकोष्ठ पोर्टल के माध्यम से रिकॉर्ड भी अपडेट रखा जा रहा है ताकि जिस विभाग से संबंधित शिकायत है तो उस विभाग के विभागाध्यक्ष की जिम्मेवारी तय करते हुए समाधान करवाना सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा भी निरंतर विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से समाधान शिविर की कार्यशैली पर निगरानी रखी जा रही है। डीसी ने आमजन से आह्वïान किया कि वे प्रत्येक कार्यदिवस पर लघु सचिवालय सभागार में आकर अपनी लंबित शिकायतों का निदान करवा सकते हैं।

Rewari News : सरकार की योजनाओं का क्रियांवयन तेजी से सुनिश्चित करें अधिकारी : सीईओ