(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा पंचकुला के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक डा. मयंक गुप्ता के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात विनोद शंकर की अध्यक्षता में जिला रेवाड़ी में लंबित ट्रेफिक चालानों को भरने के लिए आमजन को अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रबंधक थाना ट्रैफिक रेवाड़ी अनुप कुमार की अगुवाई में ईंचार्ज ट्रेफिक धारूहेड़ा सउनि दलिप व यातायात पुलिस कर्मचारियों द्वारा धारूहेड़ा बस स्टैंड पर आम जन को अभियान के तहत अपने पुराने लंबित पड़े ट्रेफिक चालानों को भरने के लिए जागरूक किया गया।
इस मौके पर सउनि दलिप ने लोगों को जानकारी देते हुए बतलाया कि जिन लोगो के ट्रेफिक चालान काफी समय से लंबित है, उन्हें आगामी 10 फरवरी तक सम्बन्धित चालान शाखा या ऑनलाईन माध्यम से भर दें। इसके बाद भी ट्रेफिक चालान ना भरने वाले वाहन चालकों के वाहनों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Rewari News : पोस्टमैन गौरव की हत्या मामले में 7वां आरोपी दबोचा