Rewari News : समाधान शिविर में प्रशासनिक कुशलता से निपटाई जा रही जन शिकायते

0
104
Public complaints are being resolved with administrative efficiency in the Samadhan Camp.
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनते उपायुक्त अभिषेक मीणा।

(Rewari News) रेवाड़ी। जन सेवा को समर्पित समाधान शिविर में नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए उन्हें राहत प्रदान की जा रही है। मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में आयोजित शिविर में नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि यह शिविर न केवल शिकायतों के प्रभावी समाधान का माध्यम हैए बल्कि प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता और सहभागिता को बढ़ावा देने का एक सकारात्मक प्रयास है। शिविर में उन्होंने आमजन की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों को समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

शिविर में प्रॉपर्टी आईडीए पीपीपीए आपसी विवादए सम्मान भत्ता पेंशनए बिजलीए पानी और अन्य जनकल्याण योजनाओं से संबंधित शिकायतें नागरिकों द्वारा रखी गईं। कई मामलों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गयाए जिनका समाधान तुरंत संभव नहीं थाए उनके लिए समय सीमा तय करते हुए अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त अभिषेक मीणा ने कहा कि समाधान शिविर न केवल समस्याओं के निवारण का माध्यम हैए बल्कि यह प्रशासन और जनता के बीच मजबूत संवाद का प्रतीक भी है।

जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि हर व्यक्ति को उसकी समस्या का समाधान सरल और सुलभ तरीके से मिले। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में नागरिकों की भागीदारी ने इसे सफल बनाया है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की कि वे प्रत्येक कार्यदिवस को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित होने वाले समाधान शिविर का लाभ उठाएं।

Rewari News : 200 जोड़ों ने बतौर यजमान एक साथ हवन में डाली आहुति