Rewari News : मनोविज्ञान मन मस्तिष्क के हर पहलु को जानने का विज्ञान : सुरेश कुमार

0
102
Psychology is the science of knowing every aspect of mind and brain Suresh Kumar.
आईजीयु में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता का स्वागत करते आयोजकगण व स्टॉफ सदस्य।
  • आईजीयु में मनोविज्ञान विभाग द्वारा रिसोर्स व्याख्यान का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग द्वारा रिसोर्स व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के मनोवैज्ञानिक शोध संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रोफेसर सुरेश कुमार रहे। विभागाध्यक्ष डा. मुकेश यादव ने मुख्य वक्ता को पौधा भेंट कर स्वागत किया।
मुख्य वक्ता प्रोफेसर सुरेश कुमार ने बताया की मनोविज्ञान विषय का रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में रोजगार एवं शोध में बहुत ज्यादा आयाम है।

मनोविज्ञान एक ऐसा विषय है, जिसमें उच्चतर शिक्षा के साथ-साथ शोध के क्षेत्र खुले हुए हैं। आज की इस आपाधापी एवं भागम-भाग की जिंदगी में मानव अपना मनोवैज्ञानिक संतुलन खो रहा है और मनोविज्ञान ही ऐसा विषय है जो इस संतुलन पर शोध करता है और उसे पुन: स्थापित करने के लिए मार्ग प्रशस्त करता है। मनोविज्ञान मन मस्तिष्क के हर पहलु को जानने का विज्ञान है और नागरिकों की सोच कैसी होगी, इसे स्थापित करने में मनोविज्ञान की अहम भूमिका है। इसके अलावा उन्होंने मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।कार्यक्रम का संचालन डा. अनीता ने किया। इस अवसर पर प्रोफेसर विश्व आनंद यादव, डा. सतीश, मनीषा एवं मनोविज्ञान विभाग के सभी विद्यार्थी मौजूद रहे।