Rewari News : नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता : डा. बनवारी

0
208
Providing clean water to citizens is the priority of the government: Dr. Banwari
विकास कार्यों का उद्घाटन करते पीडब्ल्युडी मंत्री डा. बनवारीलाल।

(Rewari News ) रेवाड़ी।  प्रदेश के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रदेश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल जीवन मिशन को प्राथमिकता देते हुए हर नागरिक को इस अभियान से जोडक़र स्वच्छ पेयजल मुहैया करवाने की दिशा में सराहनीय कदम उठाए जा रहे हैं।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव ढाणी शोभा में किया 421 लाख रूपए की लागत की विभिन्न पेयजल योजनाओं का उद्घाटन

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल शुक्रवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से बावल विधानसभा के खंड खोल के गांव ढाणी शोभा में 421 लाख रुपए लागत की विभिन्न पेयजल योजनाओं का उद्घाटन करने उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गांव मनेठी में 273.13 लाख रूपए, गांव मायन में 80.71 लाख रुपए तथा गांव ढाणी शोभा में 67.14 लाख रुपए लागत से बूस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
जनस्वास्थ्य मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि सभी नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना विभाग की महत्तवपूर्ण जिम्मेवारी है। विशेष कर ढाणियों में भी पर्याप्त पेयजल की सुविधा मिले, इसको लेकर विशेष कार्य योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि नहर आधारित जलघरों में अतिरिक्त टैंक का निर्माण किया जाएगा ताकि जिन क्षेत्रों में कई दिनों के बाद नहरों में पानी आता है, उन्हें भी पेयजल की कोई समस्या व परेशानी न आए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को स्वच्छ पेयजल मिलेगा तो लोग स्वस्थ रहेंगे और जनता स्वस्थ्य रहेगी तो देश-प्रदेश की अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में राज्य में चल रहे जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में और तेजी लाई जाएगी। लोगों को निर्धारित मानदंड के अनुसार पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।

जरूरत से एक बूंद अधिक जल भी न करें व्यर्थ : डा. बनवारी

डा. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा सरकार की हर घर नल से जल स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी घरों में स्वच्छ पेयजल प्रतिदिन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की कल्याणकारी एवं व्यवस्था परिवर्तन की नीतियों का ही फल है कि बावल विधानसभा क्षेत्र में 2014 से पहले पेयजल की जो भीषण समस्या थी उस पर अब पूरी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है। अब महिलाओं का सिर पर मटका रखकर दूरदराज से पानी नहीं लाना पड़ता। उन्होंने कहा कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पेयजल टेस्टिंग बढ़ाई जाएगी जिससे पानी की गुणवत्ता में और अधिक सुधार होगा और जनता में विभाग के प्रति विश्वास बढ़ेगा। उन्होंने ग्रामीणों को जल ही जीवन है के महत्व के बारे में बताते हुए उनसे अपील की कि जरूरत से एक बूंद भी ज्यादा जल को व्यर्थ न बहाएं। उन्होंने गांव राजगढ़ में पौधरोपण करते हुए आमजन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अब बरसात का मौसम चल रहा है और सभी को पर्यावरण सरंक्षण की दिशा में एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए।

डा. बनवारी लाल ने एम्स निर्माण कार्य का किया निरीक्षण :

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डा. बनवारी लाल ने गांव माजरा भालखी में एम्स निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एम्स का निर्माण होने से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कहीं और नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें उनके घर के पास ही उच्चकोटि की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में देश के 22वें ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की आधारशिला देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रखी गई थी।
इस अवसर पर डा. अरविंद यादव, मंडलाध्यक्ष जितेंद्र, अमरजीत यादव, जीवन राम गर्ग, जनस्वास्थ्य विभाग के एसई सतीश राठी, एक्सईएन रविंद्र गोठवाल, सरपंच कमला देवी, सरपंच भूपेंद्र, सरपंच राकेश चौहान, राजसिंह, सुभाष व दलीप सिंह पंच सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Jind News : पशु व्यापारी ने जहर निगल की आत्महत्या, 15 लोगों पर मामला दर्ज

 यह भी पढ़ें: Jind News : अग्रवाल समाज के अध्यक्ष का फेसबुक पेज हैक

 यह भी पढ़ें: Gurugram News : अटल भूजल योजना की हुई कार्यशाला, पानी का दुरुपयोग रोकने पर चर्चा