Rewari News : शहरी क्षेत्रवासियों को स्वच्छ वातावरण देना शहरी निकाय की प्राथमिकता : डीएमसी

0
92
Providing clean environment to urban area residents is priority of urban body: DMC
रेवाड़ी शहर में सफाई व्यवस्था का जायजा लेती एडीसी अनुपमा अंजलि ।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिला नगर आयुक्त एवं एडीसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि शहरी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था पर पूरा फोकस है और नियमित रूप से जिला के शहरी क्षेत्रों में सफाई कार्य सुचारू रहे इसके लिए मॉनिटरिंग की जा रही है। मंगलवार की सुबह जिला नगर आयुक्त ने शहरी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

डीएमसी अनुपमा अंजलि ने कहा कि आमजन को शहरी क्षेत्र में कूड़ा करकट के कारण परेशान न हो इसके लिए शहरी निकाय अधिकारी व कर्मचारी सतर्कता का परिचय दें। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से कूड़ा उठाने सहित नियमित शहरी क्षेत्र में सफाई कार्य प्रभावित न हो इसके लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

डीएमसी ने शहरी निकाय के संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्व का निर्वहन प्रभावी रूप से करने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी रूप से आमजन को कूड़ा करकट के फैलाव के कारण असुविधा न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्रवासियों को स्वच्छ वातावरण मिले इसके लिए वे पूर्ण रूप से प्रयासरत हैं और शहरी क्षेत्र के लोगों को स्वच्छता की इस मुहिम में सहभागी बनने की अपील भी की।