Rewari News : धरनारत एनएचएम कर्मचारियों ने करवाया मुंडन, महिला कर्मियों ने किया विलाप

0
134
Protesting NHM employees got shaved, women workers lamented
मांगों को लेकर धरनारत एनएचएम कर्मचारी मुंडन कराकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी। पिछले एक पखवाड़े से भी अधिक समय से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे एनएचएम कर्मचारियों ने सोमवार को मुंडन कराकर शोक जताते हुए आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। कर्मचारियों ने चेताया कि यदि सरकार ने उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया तो वे आमरण अनशन तथा भूख हड़ताल करने को विवश होंगे।एनएचएण कर्मचारी संघ साझा मोर्चा के कर्मचारी गत 26 जुलाई से लगातार हड़ताल पर रहकर धरना-प्रदर्शन कर रहे है। हरियाणा सरकार से एनएचएम कर्मचारियों की मांगे अभी तक निरंतर जारी है।

सरकार ने कर्मचारियों की मांगो पर कोई सुनवाई नही की

सरकार ने कर्मचारियों की मांगो पर कोई सुनवाई नही की है। कर्मचारियों ने आगे की रणनीति बनाते हुए कहा है की अगर यह गूंगी-बहरी सरकार उनकी सुनवाई नही करेगी तो आंदोलन को उग्र करते हुए आमरण अनशन व भूख हड़ताल करने को विवश हो जाएंगे।इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने कहा कि अभी आगामी दो महीनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने जा रहे है। पूरे हरियाणा प्रदेश में अठारह हजार एनएचएम कर्मचारी है। अगर सरकार उनकी कोई सुनवाई नहीं करेगी तो आगामी विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। समस्त हरियाणा के एनएचएम कर्मचारियों ने पहले दो योजनाओं में सरकार को पूर्ण समर्थन देते हुए सरकार बनाई थी। लेकिन अब अगर यह सरकार हमारी सुनवाई नही करेगी तो इस बार यह सरकार हरियाणा में अपनी सरकार नहीं बना पायेगी।

सोमवार को राज्य प्रधान विशाल धनखड़ की अगुवाई में कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सिर का मुंडन करवाया एवं महिला कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ विलाप करके अपना रोष प्रकट किया। रेवाड़ी में चल रहे धरना स्थल पर सोमवार को हरिश चंदर, दिनेश रोहिल्ला एम्बुलेंस ड्राइवर, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरावड़ा से योगाचार्य डॉ राकेश व फार्मासिस्ट कपिल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संगवाडी से सूचना सहायक संदीप कुमार ने अपने सिर का मुंडन करवाया।मुंडन करवाने वाले कर्मचारियों ने बताया की सरकार के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि तानाशाही हठ के आगे कर्मचारियों के हितों को दबाया जा रहा है। अभी सरकार व कर्मचारियों के बीच किसी भी तरह की वार्ता नहीं हो पाई है। उन्होंने बताया की मणिपुर में भी भाजपा की सरकार है, वहाँ एनएचएम कर्मचारियों को पक्का किया जा चुका है। लेकिन हरियाणा में ही सरकार अपने अडियर व्यवहार पर अड़ी हुई है। जिसका खामियजा सरकार को कर्मचारी आने वाले विधानसभा चुनाव में दिखाएंगे। इस अवसर पर उप प्रधान संतोष यादव व महासचिव श्याम लाल समेत अनेक पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भी विचार रखे।