(Rewari News) रेवाड़ी। ग्रामीण सफाई कर्मचारियों की महाराणा प्रताप चौक स्थित नेहरु पार्क में राज्य सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसका संचालन जिला सचिव मनोज कुमार ने किया।

10-11 अक्तूबर को करनाल में डालेंगे पड़ाव

बैठक में निर्णय लिया गया कि सरकार से खफा ग्रामीण सफाई कर्मचारी 5 अगस्त को सभी मंत्रियों के आवास पर प्रदर्शन करेंगे। जिस जिले में कोई मन्त्री नहीं हैं, वहां जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा जाएगा। इसके उपरात 10 व 11अगस्त को करनाल में पड़ाव डाला जाएगा।

राज्य सचिव राजकुमार ने बताया कि 18 साल से बेगार की मार झेल रहे सफाई कर्मचारी सरकार से स्थाई होने की गुहार लगा रहे पर सरकार कर्मचारियों से दुश्मनों जैसा बरताव कर रही हैं। नाजायज तरीके से कर्मचारियों को हटाया व वेतन रोकना या वेतन में कटौती व ऑनलाइन हाजिरी से आज कर्मचारियों मैं भारी रोष हैं। जिसको लेकर ग्रामीण सफाई कर्मचारी आगामी 5 अगस्त से सडक़ों पर उतरने को मजबूर होंगे।

विधान सभा मे पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए

विधान सभा मे पॉलिसी बनाकर सफाई कर्मियों को पक्का किया जाए।उन्होंने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि सरकार सभी ग्रामीण सफाई कर्मियों को बीडीपीओ के पे-रोल पर लिया जाए, मोबाईल ऐप से ऑनलाइन हाजरी की बजाय 5-6 गाँवों का जोन बनाकर उसमें सुपरवाइजर लगाकर काम की देखरेख व हाजरी लगाई जाए, सभी सफाई कर्मियों के लिए 26000 रुपये मासिक न्यूनतम वेतन लागू किया जाए, हटाए गए कर्मचारियों को बापस लिया जाए व नाजायज रोका गया वेतन दिया जाए, डोर-टू-डोर के कर्मचारियों को ग्रामीण सफाई कर्मियों के बराबर वेतन व वर्दी भत्ता दिया जाए और पीएफ ईएसआई में कवर किया जाए, 400 की आबादी पर नए कर्मचारियों की भर्ती की जाए, एक्ससग्रेसिया नीति के तहत परिवार के सदस्य को काम पर रखा जाए तथा मुख्यमंत्री कि घोषणा अनुसार 4 अप्रैल 2021 के बाद जिन कर्मियों की मृत्यु हो चुकी उन सभी कर्मियों को मुआवजा राशि का भुगतान किया जाए, दिवाली पर बोनस और कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई के लिए शिक्षा भत्ता लागू किया जाए तथा सौ-सौ गज के प्लाट और मकान बनाने के लिए अनुदान दिया जाए।

बैठक में नवल, विक्रम, संजय, सोनू, पवन, सतवीर, हंसराज, अशोक, सोमवीर, परवीन, ललित, नरेश, राजेन्द्र, गुल्लु, कृष्ण, रतिराम, ऋषि, चेतराम, नागेंद्र, सुशीला, कृष्णा, ओमल लख्मी सहित रेवाडी, बावल व नाहड़ के अनेक कर्मचारी मौजूद थे।