Rewari News : प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह में होनहार सम्मानित

0
91
Promising students honored in talent promotion and honor ceremony
सीहा स्कूल में आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम में सम्मानित पक्ष।
  • सीहा स्थित राजकीय स्कूल में महिला जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के महात्मा ज्योतिबा फुले महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।सीहा की सरपंच सरिता यादव के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकोष्ठ की प्रभारी अलका यादव ने की। बीआरपी हेमंत कुमारी ने मुख्य वक्ता तथा बीआरपी मेनका ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। प्राध्यापिका अनीता यादव ने स्वागताध्यक्ष की भूमिका निभाई। इ

स अवसर पर आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन एवं सम्मान समारोह मुख्य आकर्षण रहा।समारोह में सभी वक्ताओं ने बदलते दौर में महिलाओं की भूमिका विषय पर अपने विचार रखे। महिला जागरूकता कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा तथा महिला सम्मान पर केंद्रित काव्य रचनाओं, गीतों तथा नृत्यों ने भाव विभोर कर दिया।एबीआरसी अनुराधा चौहान के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में सरपंच सरिता यादव ने सभी को प्रकोष्ठ की ओर से सम्मानित किया। विद्यालय के बाबू बालमुकुंद गुप्त भाषा मंच की ओर से सभी को राष्ट्रवादी चिंतक आचार्य श्रीनिवास शास्त्री द्वारा रचित कथा कृति मेघमाला भेंट की गई। कार्यक्रम में अध्यापिका मंजू शर्मा रेखा गायत्री सोनू प्रियंका लक्ष्मी यादव ने संबंधित विषयों पर अपनी प्रस्तुतियां देकर भाव.विभोर कर दिया। प्राध्यापिका सीमा कुमारी ने प्रकोष्ठ की ओर से सभी का आभार ज्ञापित किया।

Charkhi Dadri News : मनोहर लाल खट्टर, दुष्यंत सहित अनेक नेताओं ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान को बताया प्रदेश का सुलझा नेता