(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के कालाका रोड़ स्थित सरस्वती विहार निवासी मेधावी साहिल सैनी ने अपने प्रथम प्रयास में ही सीए बनकर अपने परिवारजनों व समाज का नाम रोशन किया है। सैनी समाज के पूर्व प्रधान शशिभूषण सेनी सहित सैनी समाज के गणमान्य लोगों उनके आवास पहुंचकर सीए बने साहिल सैनी को बधाई दी।
सैनी समाज के पूर्व प्रधान शशिभूषण सैनी के अनुसार कालाका रोड़ स्थित सरस्वती विहार निवासी कमल सैनी व श्रीमती उर्मिला सैनी के होनहार पुत्र साहिल सैनी ने दसवीं कक्षा की पढ़ाई शहर के होली चाइल्ड स्कूल से की थी। बचपन से ही मेधावी छात्र रहे साहिल सैनी ने दिल्ली युनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के उपरांत दी इंस्टीच्यूट ऑफ चार्टड एकाउंटेंटस ऑफ इंडिया के प्रवेश लेकर कड़ी मेहनत कर प्रथम प्रयास में ही सीए बनने के सपने को साकार किया है।
सैनी समाज के गणमान्य लोगों ने सोमवार को उनके आवास पहुंचकर सीए बननेे की बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस मौके पर सीए बने साहिल सैनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों तथा परिवार के सहयोग को दिया है। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत के बल पर किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है। वर्तमान भाजपा सरकार में सबकुछ पारदर्शी होने के कारण मेधावी विद्यार्थियों की कामयाबी का रास्ता साफ हो गया है।