(Rewari News) रेवाड़ी। सैक्टर चार स्थित प्रोडिजी स्कूल में बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को निखारने के लिए प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें पहली से पाँचवीं कक्षा तक के बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक अभिभूत हो गए। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों की विभिन्न विषयों व कलाओं में रूचि को सराहनीय प्रयास बताया।
मीडिया प्रभारी गोपाल शर्मा ने बताया कि प्रोडिजी स्कूल प्रभारी एवं उप प्रधानाचार्या विजय गुप्ता के मार्गदर्शन में आयोजित प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों के साथ-साथ संगीत कला एवं पाक कला का प्रदर्शन किया गया। समाजसेवी पवन अग्रवाल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के साथ प्रबंधन समिति के प्रधान प्रदीप जैन, उप प्रधान राकेश जैन, सचिव अमित जैन, समिति सदस्य भारत जैन, प्रद्युम्न जैन, पलका जैन, संदीप जैन, नितिन जैन, प्रधानाचार्या सोनल छाबड़ा, अंकुर स्कूल प्रभारी रेणिका जैन समेत अंकुर, जैन पब्लिक एवं प्रोडिजी स्कूल के शिक्षकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर बच्चों को प्रोत्साहित किया।
मुख्य द्वार के पार स्थित पाकशाला में फायरलैस कुकिंग में भेल पूरी, पानी पूरी, स्प्राउट्स, शिकंजी, जलजीरा, ठंडाई आदि का आनंद लेते हुए आगंतुकों ने भूमितल एवं प्रथम तल पर लगी प्रदर्शनी में बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। मौसम के विभिन्न रूप एवं उनके अनुसार खानपान व परिधान के साथ-साथ कार्टून वल्र्ड में विभिन्न वेषभूषा में सजे बच्चों का अंदाज मनमोहक रहा। गीत-संगीत एवं नृत्य ने पूरे वातावरण को रंगीन बना दिया। इस अवसर पर जहाँ बच्चों ने विभिन्न वाद्य यंत्र बजाकर गीत प्रस्तुत किए, वहीं शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत कर समां बांध दिया।
यह भी पढ़ें: Jind News : इंडस पब्लिक स्कूल में कैंसर जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
यह भी पढ़ें: Jind News : ट्रैक्टर ने मारी छात्राओं से भरी ई-रिक्शा को टक्कर
यह भी पढ़ें: Gurugram News :सुंदर लाल के कार्यालय पर सीएम का दोपहर का भोजन राजनीतिक गलियारों में बना चर्चा