Rewari News : सडक़ हादसे के मामले का उद्घोषित आरोपी दबोचा

0
170
Proclaimed accused in road accident case arrested
सडक़ हादसे का उद्घोषित आरोपी पुलिस गिरफ्त में।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए पुलिस के पीओं स्टाफ ने अदालत द्वारा उद्घोषित किए गए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान के जिला अलवर के गांव पडीसल निवासी रणधीर के रूप में हुई है।आरोपी वर्ष 2018 में थाना कसौला में दर्ज लापरवाही से वाहन चलाकर सडक़ दुर्घटना करने के मामले में फरार चल रहा था। जिस पर माननीय अदालत ने उसे पीओ घोषित कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रणधीर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Rewari News : सेवा स्तंभ के प्रधान बने भगत सिंह सांभरिया