Rewari News : समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही किया जा रहा समाधान : एडीसी

0
54
Problems of common people are being solved on the spot in Samadhan Camp: ADC
समाधान शिविर में लोगों की शिकायतें सुनती एडीसी अनुपमा अंजलि।

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी जिला के लघु सचिवालय सभागार में प्रत्येक कार्य दिवस पर सुबह 9 बजे से सुबह 11 बजे तक समाधान शिविर लगाकर डीसी अभिषेक मीणा सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी जन समस्याओं की सुनवाई कर रहे हैं। समाधान शिविर में आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। सोमवार को एडीसी अनुपमा अंजलि ने समाधान शिविर में शिकायतें लेकर आए नागरिकों की शिकायतों को सुनते हुए मौके पर ही समाधान करवाया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एडीसी ने समाधान शिविर में आने वाले लोगों को विश्वास दिलाया कि किसी भी रूप से प्रशासनिक व विभागीय स्तर पर समस्या का समाधान करने में देरी नहीं की जाएगी। उन्होंने बताया कि समाधान शिविर के द्वारा आमजन की समस्याओं का निवारण करने में प्रशासन कारगर साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यदिवस पर समाधान शिविर में सुबह 9 से 11 बजे तक आमजन अपनी-अपनी लिखित शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं और उनकी समस्याओं को पोर्टल पर भी अपडेट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिवारिक आय, सामाजिक पेंशन, राशन कार्ड, बिजली, पानी, नगर परिषद से जुड़ी समस्या या फिर अन्य कोई समस्या हो उसकी सुनवाई समाधान शिविर में की जा रही है और उनका जल्दी से जल्दी निवारण सुनिश्चित किया जा रहा है।