• सीहा स्कूल में रही दीपोत्सव कार्यक्रम की धूम

(Rewari News) रेवाड़ी। धनतेरस के मौके पर सीहा के सरकारी स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दीप सज्जा, रंगोली, ग्रीटिंग कार्ड तथा कक्षा सज्जा प्रतियोगिताओं में विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य साहित्यकार सत्यवीर नाहडिय़ा ने की।

दीप सज्जा के जूनियर वर्ग में प्रिया, कमलेश व धारवी ने बाजी मारी, वहीं वरिष्ठ वर्ग में कोमल, मुस्कान तथा शीतल सर्वश्रेष्ठ रही। ग्रीटिंग बनाओ प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रिया, देव व भारती तथा सीनियर वर्ग में अंशु यादव, सीमा व मनीषा विजेता रहे। रंगोली के जूनियर वर्ग में में छठी कक्षा ने प्रथम आठवीं कक्षा नृत्य तथा सातवीं कक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सीनियर वर्ग में 11वीं कला व नवीं कक्षाओं का दबदबा रहा। कक्षा में छठी, सातवीं तथा आठवीं सर्वश्रेष्ठ रहीं तथा अन्य कक्षाओं का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा।

इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई तथा स्टाफ सचिव यशपाल आर्य ने दीपोत्सव के कुशल संयोजन के लिए सभी प्रतिनिधियों तथा विद्यार्थियों को बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : डीएससी समाज ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान का किया सम्मान, सरकार का आभार जताया