(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेश अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी के सचिव अमित वर्मा की अध्यक्षता में जिला जेल रेवाड़ी में लोक अदालत का आयोजन किया गया तथा इस दौरान उन्होंने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में सफाई का जायजा लिया तथा जेल में चलाए जा रहे क्लिनिक में रजिस्टर भी जांचें।
इस दौरान मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने उपस्थित डिप्टी सुपरिंटेंडेंट जेल को निर्देश दिए कि वो जेल में सजायाफ्ता कैदियों के लिए एक रजिस्टर बनाएं जिसमें उनकी सभी जानकारी का विवरण रहे। उन्होंने बताया कि कोई भी सजायाफ्ता कैदी अपनी अपील फाइल करना चाहते हैं तो उसका विवरण भी रजिस्टर में रहे तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को सूचना भिजवाए। इस दौरान उन्होंने कैदियों को कानूनी रूप से भी जागरूक किया तथा प्रत्येक कैदी से मुलाकात की।