Rewari News : स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना ही प्राथमिकता : राजपुरोहित

0
104
Priority is to conduct free and fair elections: Rajpurohit
विस चुनाव को लेकर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेते पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।
  • पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने विस चुनाव को लेकर सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व क्राइम युनिट तथा चौकी इंचार्जों की ली बैठक

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने वीरवार को जिला लघु सचिवालय के सभागार में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत जिला पुलिस के सभी पर्यवेक्षण अधिकारी, थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट व चौकी इंचार्ज की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक के दौरान उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है।

पोलिंग बूथों एवं ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे

इसलिए पोलिंग बूथों एवं ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे। ड्यूटी के दौरान मतदान केन्द्रों के आसपास भीड़ एकत्रित न होने दे। मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु न ले जाने पाये, चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने वालों-आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करें। पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखे। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन ना करें।

मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में डायल 112, सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। ड्यूटी पर लगी समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे। किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये। चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके।

18 लोकेशन पर स्थित वल्नरेबल-क्रिटिकल बूथ्स पर नॉम्र्स के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में कुल 2514 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके साथ होमगार्ड की तैनाती पर भी रहेगी। कुल 496 लोकेशन पर स्थित 792 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। 18 लोकेशन पर स्थित वल्नरेबल-क्रिटिकल बूथ्स पर नॉम्र्स के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके आलावा बीएसएफ की 2 व आरपीएफ की 3 कंपनियां भी तैनात रहेगी। जिला रेवाड़ी में कुल 102 पेट्रोलिंग पार्टी नियुक्त की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे।

गुरुवार शाम 6 बजे से शनिवार शाम 6 बजे तक जिले में शराब की बिक्री बंद रहेगी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में लगे जवानों के खाने पीने और ठहरने का समुचित प्रबंध किया गया है, ताकि वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही तरीके से कर सके। उन्होंने कहा कि गुरुवार शाम 6 बजे से शनिवार शाम 6 बजे तक जिले में शराब की बिक्री बंद रहेगी। इसी तरह थाना प्रबंधक होटल ढाबा व धर्मशाला को चेक करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोई बाहरी राजनीतिक व्यक्ति किसी गतिविधि को अंजाम देने के लिए यहां रुका ना हो। राजनीतिक गतिविधियों हेतु लाउडस्पीकर के प्रयोग पर भी शाम 6 बजे के बाद से लेकर 05 अक्टूबर को मतदान समाप्ति तक पाबंदी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में आदर्श आचार संहिता के प्रभाव में आने से लेकर अब तक माहौल शांतिपूर्ण रहा है। आमजन से अपील है कि चुनाव के दिन व चुनावो के बाद भी माहौल शांतिपूर्ण रखे। यदि कोई व्यक्ति गैर कानूनी गतिविधि में संलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ विधि अनुसार ठोस व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी पवन कुमार, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर, डीएसपी कोसली विद्यानन्द, इंचार्ज सुरक्षा शाखा निरीक्षक सुरेश कुमार, सभी थाना प्रभारी, क्राइम युनिट, चौकी इंजार्च व चुनाव ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।