Rewari News : नेशनल हाई-वे रेवाड़ी बाईपास का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया शुभारंभ

0
117
Prime Minister Narendra Modi inaugurated the National Highway Rewari Bypass
रेवाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा, एनएचएआई के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी व अन्य अधिकारीगण।
  • बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर जिला को मिला उपहार-डीसी अभिषेक मीणा

(Rewari News) रेवाड़ी। यमुनानगर में आयोजित हुई जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वर्चुअल मोड से रेवाड़ी के 14.40 कि.मी. लंबे तथा 1069 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए एनएच-11 फोर लेन बाईपास का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंच पर प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर सहित अनेक सांसद एवं मंत्री उपस्थित रहे।

डीसी अभिषेक मीणा की मौजूदगी में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा नेशनल हाई-वे बाईपास के समीप लगाए गए विशाल पांडाल में किया गया। समारोह में एनएचएआई के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर, क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सैफी, परियोजना क्रियान्वयन निदेशक योगेश मित्तल, जिला परिषद के चेयरमैन मनोज यादव, एसडीएम सुरेंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अधिकारी व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

रेवाड़ी के एनएच-11 फोरलेन बाईपास का शुभारंभ करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बाईपास के शुरू होने से रेवाड़ी शहर में बाजार, चौराहों, रेलवे फाटक आदि पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से लोगों को मुक्ति मिलेगी। वाहनों के आवागमन में सुगमता आएगी और दिल्ली व नारनौल के बीच की दूरी तय करने में वाहन चालकों को पहले की अपेक्षा 45 मिनट से एक घंटे तक का कम समय लगेगा।

डीसी अभिषेक मीणा ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर जिला को यह बड़ी सौगात मिलने की खुशी जताई

डीसी अभिषेक मीणा ने बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर जयंती के पावन अवसर पर जिला को यह बड़ी सौगात मिलने की खुशी जताई। उन्होंने कहा कि हर्ष का विषय है कि आज इस बाईपास का विधिवत रूप से शुभारंभ प्रधानमंत्री के कर-कमलों से हुआ है। इस बाईपास के निर्माण से दिल्ली, नारनौल का ट्रैफिक अब शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगा। इसी प्रकार झज्जर, कोसली की ओर से आने वाले वाहन चालक भी सीधे नारनौल या दिल्ली की ओर जा सकते हैं।

भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तकनीकी सदस्य आलोक दीपांकर ने कहा कि गुरुग्राम-पटौदी हाई-वे भी दिसंबर, 2025 तक बन जाने की संभावना है। करीब 46.11 किलोमीटर लंबे इस हाई-वे के निर्माण पर 900 करोड़ रूपए की लागत आएगी। कार्यक्रम में एनएचएआई के साइट इंजीनियर मोहित शर्मा, उप प्रबंधक प्रकाश तिवारी, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण व स्थानीय नेता हिमांशु पालीवाल, धीरज यादव आदि उपस्थित रहे।

Charkhi Dadri News : मांढ़ी केहर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135 वीं जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए