(Rewari News) रेवाड़ी। एनीमिया बीमारी से अवगत कराने और इससे बचाव को लेकर कोनसीवास रोड़ स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल में डॉक्टर संजीव और डॉक्टर अमित ने स्टॉफ एवं विद्यार्थियों को जागरुक किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य कुलदीप जांगिड ने आए हुए चिकित्सकों का सम्मान किया और स्टाफ को एनीमिया संबंधी जानकारी देने के लिए धन्यवाद दिया। इस सत्र में प्राइमरी के सभी अध्यापक शामिल रहें। डॉ संजीव और डॉक्टर अमित ने बताया कि देश में 50 फीसदी बच्चे और औरतें इस बीमारी से ग्रसित हैं। उचित जानकारी के अभाव में हम भी इस बीमारी से ग्रसित हो सकते हैं। अत: इससे बचने के लिए हमें संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और पर्याप्त मात्रा में पानी पीना चाहिए।

राज इंटरनेशनल स्कूल में एनीमिया बीमारी पर सत्र का हुआ आयोजन

चिकित्सकों ने बताया कि यदि हम एनीमिया के प्रति जागरूक रहेंगे तो इस बीमारी से दूर रह सकते हैं। सत्र के अंत में विद्यालय के निदेशक नवीन सैनी ने स्मृति चिह्न देकर उनका आभार व्यक्त किया और कहा कि हमें समय . समय पर अपनी सेहत को लेकर डॉक्टरर्स से परामर्श करना चाहिए ताकि हम किसी भी बीमारी से ग्रसित होने से बचे रहें। प्राचार्य ने अपने स्टाफ़ सदस्यों के सेहत की फ्रिक करने व उनके लिए इस तरह के सत्र का आयोजन करवाने के लिए स्कूल प्रबंधन की सराहना की ।

यह भी पढ़ें: 6500mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo T4x 5G

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro इन बेहतरीन फीचर्स के अलावा कैमरा है बहुत खास