Rewari News : पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी ईमानदारी से करें कार्य : सीईओ

0
221
Presiding and Assistant Presiding Officers should work honestly: CEO
विस चुनाव को लेकर प्रशिक्षण हासिल करते पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी।

(Rewari News) रेवाड़ी।  सीईओ जिला ग्रामीण विकास अभिकरण विकास यादव ने कहा कि  विधानसभा चुनाव से जुड़े अधिकारी व कर्मचारी भारतीय निर्वाचन आयोग के हिदायतों की पूर्ण जानकारी लेकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि चुनाव संबंधी कार्य में कोई चूक नहीं होनी चाहिए। संबंधित पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से सकारात्मक तरीके से कार्य करें ताकि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाए जा सके।

पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की ट्रेनिंग रही जारी

सीईओ विकास यादव शुक्रवार को प्रशिक्षण के तीसरे दिन जैन पब्लिक स्कूल ऑडिटोरियम में पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को चुनाव की ट्रेनिंग देते हुए कहा कि चुनाव सामग्री को संभालने के बाद पीठासीन अधिकारी अपने बूथ पर जाकर सबसे पहले बूथ का निरीक्षण करना चाहिए। बूथ के अंदर किसी राजनेता की तस्वीर नहीं होनी चाहिए। कोई तस्वीर है तो उसे ढक दें या फिर कहीं और रखवा दें। मतदान केंद्र में ईवीएम मशीन का स्थान खिडक़ी से दूर होना चाहिए। जिससे कि मतदान की गोपनीयता बनी रहे। यह ध्यान रखे कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम का बटन स्वयं दबाए। कोई मतदाता कुछ पूछता है तो उसका जवाब बूथ पर नियुक्त पोलिंग पार्टी के सदस्य दे सकते हैं।

सीटीएम प्रीति रावत ने प्रशिक्षण कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाना हम सब की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी अधिकारी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें और भारत निर्वाचन आयोग की निर्देशों की पूर्ण जानकारी लें। कोई भी कार्य ऐसा नहीं होना चाहिए कि चुनाव आयोग की पालना न करता हो। उन्होंने चुनाव से जुड़े अधिकारियों को चुनाव अधिकारी की डायरी, फॉर्म एवं ईवीएम रिकॉर्ड सहित विभिन्न फार्मो की विस्तार से जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Rewari News : मतदान करवाना बहुत ही संवेदनशील व जिम्मेदारी का काम : डीसी