Rewari News : नैरंग सरहदी स्मृति समारोह की तैयारियां पूरी, मुशायरा व विचार गोष्ठी 23 को

0
24
Preparations for Nairang Sarhadi Memorial Ceremony complete, Mushaira and discussion on 23rd
नैरंग सरहदी

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी के भूले-बिसरे उस्ताद शाइर नंदलाल नैरंग सरहदी की स्मृति में 23 नवंबर को राज इंटरनेशनल स्कूल में शाम पांच बजे होने वाले समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। इस समारोह में देश-विदेश से आमंत्रित शाइर, लेखक एवं समीक्षक रेवाड़ी के हिंदू स्कूल में कभी फारसी, उर्दू और पंजाबी के शिक्षक रहे नैरंग साहब के साहित्यिक योगदान को चर्चा व मुशायरे के माध्यम से याद करेंगे।

सांस्कृतिक संस्था मित्रम के संचालक सत्यवीर नाहडिय़ा ने बताया कि समारोह में हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, पंचकूला के उपाध्यक्ष प्रो. कुलदीप चंद अग्निहोत्री मुख्य अतिथि, नैरंग सरहदी की रचनाधर्मिता पर अनेक शोधपरक ग्रंथों के लेखक डॉ सय्यद तकी आबिदी (कनाडा) मुख्य वक्ता तथा शाइर व बॉलीवुड के गीतकार शकील आज़मी मुख्य शाइर के रूप में शिरकत करेंगे, आसिफ आज़मी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सैनी स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे

आमंत्रित साहित्यकारों में प्रो. चंद्रशेखर, लेखिका कामना प्रसाद, कर्नल संजय चतुर्वेदी, डॉ. एमआर कासमी, अहमद अल्वी, डॉ गुरविंदर बांगा, गायक-कवि विपिन सुनेजा के नाम उल्लेखनीय हैं। डॉ. शफी अय्यूब के संचालन में होने वाले इस समारोह में स्कूल के चेयरमैन राजेंद्र सैनी स्वागत अध्यक्ष की भूमिका निभाएंगे।

संस्था संचालक ने बताया कि समारोह में नैरंग साहब का पूरा परिवार, रेवाड़ी के साहित्यकारए साहित्यप्रेमी तथा सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद् की ओर से नैरंग साहब को पिछले दिनों प्रदान किया गया बाबू बालमुकुंद गुप्त कोहिनूर सम्मान प्रदान किया जाएगा, जिसे कनाडा से पधारे उनके बड़े बेटे नरेश नारंग ग्रहण करेंगे।

समारोह की सभी तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा चुका है। प्रो. रमेशचंद्र शर्मा की अध्यक्षता में मित्रम् की एक बैठक में नरेश चौहान, विपिन सुनेजा, ऋषि सिंहल, मुकुट अग्रवाल ने आयोजन संबंधी प्रारूप पर चर्चा की तथा विभिन्न प्रभार सौंपे गए।

 

 

यह भी पढ़ें : Gurugram News : समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की मानेसर निगमायुक्त ने की समीक्षा