(Rewari News) रेवाड़ी। शहर के पत्थरघटी स्थित श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन नया मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को महिला जैन मिलन त्रिशला समिति की बैठक शाखा अध्यक्ष अल्का जैन की अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन नेहा जैन व डा. अजेश जैन ने किया। बैठक में आगामी वर्ष के लिए होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई और सुझाव लिये गए।

अल्का जैन ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी के 2550वें निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा मार्गदर्शित कार्यक्रमों के अनुसार अक्तूबर माह में चित्रकला, भाषण एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों को लेकर निकाला गया ईनाम प्रीति जैन को मिला। अन्य दो पुरस्कार अमिता व अल्का को मिले। इस मौके पर शाखा कोषाध्यक्ष गोपाली जैन, उपाध्यक्ष सुनीता जैन, आशा जैन, आशु जैन, सीमा जैन, करिश्मा जैन, अल्पना जैन, संजू जैन, राखी जैन, निशु जैन, बॉबी जैन, नैन्सी जैन, श्रेया जैन, राशी जैन एवं वीना जैन आदि उपस्थित रहीं।