Rewari News : निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से चुनाव करवाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिक : पुरोहित

0
3
Police's highest priority is to conduct fair and free elections: Purohit
विस चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित।
  • विधानसभा चुनाव मद्देनजर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने जवानों को दिए अहम निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने शुक्रवार को सेक्टर-18 स्थित महिला महाविद्यालय व जैन पब्लिक स्कुल में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत चुनाव ड्यूटी में लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित समस्त बल को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि हमारी प्राथमिकता स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना है, इसलिए पोलिंग बूथों एवं ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी निष्पक्षता के साथ ड्यूटी करे। ड्यूटी पर नियुक्त समस्त अधिकारी-कर्मचारी स्ट्रांग रूम से पोलिंग पार्टी के साथ उपलब्ध कराए गए वाहनों में सुरक्षित तरीके से ईवीएम मशीनों को बूथ तक लेकर जाएगे।

यूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी अपने उच्च अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें

जब तक ईवीएम मशीन वापिस स्ट्रोग रूम ने सुरक्षित रूप से जमा नहीं हो जाती अपनी ड्यूटी को सतर्कता से करें। डयूटी के दौरान सभी पुलिसकर्मी अपने उच्च अधिकारियों से उचित तालमेल बनाकर रखें। बूथ पर अति सुझबूझ के साथ कर्तव्यपालना दौरान नम्र व्यवहार करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से निष्पक्ष मतदान संपन्न करवाएं। कोई भी कर्मचारी रात के समय बूथ नहीं छोड़ेगा। इस दौरान उनकी समय-समय पर अधिकारियों द्वारा चेकिंग की जाएगी।

ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन ना करें

उन्होंने बताया कि गश्त पार्टी चुनाव के दौरान बूथ परिसर के आसपास के क्षेत्र में पैनी नजर बनाए रखे और बूथ परिसर के आसपास अनावश्यक रुप से कोई वाहन खड़ा ना होने दे और पोलिंग स्टेशन गेट के अंदर तथा बाहर अनावश्यक भीड़ इक_ी ना होने दे। मतदान केन्द्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल फ़ोन व अन्य प्रतिबंधित वस्तु न ले जाने पाये, चुनाव प्रक्रिया में विघ्न डालने वालों-आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्यवाही करेंए पीठासीन अधिकारी का पूर्ण सहयोग करें, सेक्टर, जोनल व अन्य उच्चाधिकारीगणों के नम्बर अपने पास रखे। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के मादक पदार्थों का सेवन ना करें।

मतदान प्रक्रिया को प्रभावित करने वाली किसी भी सूचना के सम्बंध में डायल 112, सम्बंधित थाना प्रभारी व उच्चाधिकारी को दूरभाष द्वारा तत्काल सूचित किया जाए। ड्यूटी पर लगी समस्त पुलिस फोर्स मतदाताओं से मधुर व्यवहार करे। किसी भी प्रकार की अभद्रता ना होने पाये। चुनाव के दौरान पूर्ण मनोयोग व पूरी गंभीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें ताकि निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सके।

18 लोकेशन पर स्थित 26 वल्नरेबल व 1 क्रिटिकल बूथ्स पर नॉम्र्स के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला में कुल 2514 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। उनके साथ होमगार्ड की तैनाती पर भी रहेगी। कुल 496 लोकेशन पर स्थित 792 बूथ पर मतदाता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे। 18 लोकेशन पर स्थित 26 वल्नरेबल व 1 क्रिटिकल बूथ्स पर नॉम्र्स के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके आलावा बीएसएफ की 2 व आरपीएफ की 3 कंपनियां भी तैनात रहेगी। जिला रेवाड़ी में कुल 102 पेट्रोलिंग पार्टी नियुक्त की गई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के ओवरऑल इंचार्ज डीएसपी होंगे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव में लगे जवानों के खाने पीने और ठहरने का समुचित प्रबंध किया गया है, ताकि वह अपनी ड्यूटी का निर्वहन सही तरीके से कर सके।

विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 बीएनएस लगाई गई है

उन्होंने कहा कि जिला में शनिवार शाम 6 बजे मतदान खत्म होने तक जिले में शराब की बिक्री बंद रहेगी। इसी तरह थाना प्रबंधक होटल ढाबा व धर्मशाला को चेक करेंगे ताकि यह सुनिश्चित हो कि कोई बाहरी राजनीतिक व्यक्ति किसी गतिविधि को अंजाम देने के लिए यहां रुका ना हो। विधानसभा चुनाव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा पोलिंग बूथ के 200 मीटर के दायरे में धारा 163 बीएनएस लगाई गई है। इसलिए पोलिंग बूथों के नजदीक किसी प्रकार का हथियार व अन्य संदिग्ध वस्तु लेकर जाने की मनाही है। अगर कोई व्यक्ति धारा 163 बीएनएस की उल्लंघना करता पाया जाए तो तुरंत उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आहवान करते हुए कहा कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था बनाकर रखना पुलिस का अहम कर्तव्य है इसके लिए पुलिस पूर्ण रूप से संक्षम है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि चुनाव के दौरान कानून व शांति व्यवस्था कायम रखने में पुलिस का सहयोग करें। यदि कोई अवैध गतिविधि उनकी निगरानी में आती है तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।
इस अवसर पर डीएसपी हेडक्वार्टर डॉ रविन्द्र सिंह, डीएसपी सिटी पवन कुमार, डीएसपी बावल सुरेन्द्र श्योराण, डीएसपी ट्रैफिक विनोद शंकर, डीएसपी कोसली विद्यानन्द, इंचार्ज सुरक्षा शाखा निरीक्षक सुरेश कुमार व चुनाव ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

ये भी पढ़ें : Rewari News : सुण ल्ये काकी सुण ल्ये ताईए बोट घणी अनमोल बताई