Rewari News : यातायात नियम तोडऩे वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

0
224
Police tightened its grip on those breaking traffic rules
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए रेवाड़ी पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालको के खिलाफ  कार्यवाही करते हुये जून माह 2024 में 1074 वाहनों के चालान करते हुए 26 वाहन इंपाउंड किए गए। इन वाहनों में मुख्यत: 1 बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, 2 ब्लैक फिल्म वाहन, रॉन्ग पार्किंग 90, ओवर स्पीड 16, विदाउट हेलमेट 139, विदाउट सीट बेल्ट 63, मोबाईल फोन यूज करने के 2 एवं 335 लेन चेंज करने के वाहन शामिल है। साथ ही इन पर 12 लाख 84 हजार 400 रुपए का जुर्माना किया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार रेवाड़ी पुलिस आमजन से अपील करती है कि आपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें। दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें। गलत दिशा में वाहन न चलाएं व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए और सडक़ हादसों पर लगाम लगाने में रेवाड़ी पुलिस का सहयोग करे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल एवं ब्लैक फिल्म कार गाड़ी के संबंध में आप नंबर नोट करें या फोटो खींचकर यातायात थाना प्रबंधक के मोबाइल नंबर 7056666132 अथवा सम्बंधित थाना प्रबंधक के मोबाइल पर सीधा भेज सकते है ताकि उन पर नकेल कसी जा सके। सूचना भेजने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।