Rewari News : पुलिस ने सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी, महिला सहित दो गिरफ्तार

0
65
प्रेमी की हत्या करने की आरोपी महिला व पुरुष पुलिस गिरफ्त में।
  • प्रेमी के साथ मिलकर की थी पुराने की हत्या

(Rewari News)रेवाड़ी। थाना बावल पुलिस ने युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंकने के मामले की गुत्थी को सुलझाते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान बिहार के जिला छपरा के गांव दौलतगंज निवासी कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे के रूप में हुई है।जांचकर्ता ने बताया कि गत 3 अगस्त को जिला सोनीपत के गांव महसवानपुर खुर्द हाल आबाद बनीपुर चौक निवासी एक महिला ने उसके बेटे साहिल की गुमशुदगी का मामला थाना बावल में दर्ज करवाया था।

महिला ने बताया था की उसका बेटा साहिल बावल में मजदूरी का काम करता था तथा बिहार के छपरा जिले की रहने वाली एक महिला कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे के साथ सत्या कॉलोनी नजदीक बाल्मिकी बस्ती बावल में किराये के मकान में रह रहा था।

जिस पर पुलिस ने थाना बावल में गुमशुदगी का मामला दर्ज करके साहिल की तलाश शुरू की थी। इसके बाद 10 अगस्त को साहिल का शव सत्या कॉलोनी नजदीक जंगल में एक कुएं में गली-सड़ी अवस्था में मिला था। जिस पर बावल थाना पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा ईजाद कर जांच शुरू की थी। जांच के बाद पुलिस ने मामले में संलिप्त महिला आरोपी कंचन देवी व उसके बेटे राजन पांडे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा पूछताछ में महिला आरोपी कंचन देवी ने बताया की मृतक साहिल लिव-इन रिलेशन में उसके साथ रह रहा था।

इसी दौरान अप्रैल माह में यूपी निवासी मंगल पांडे भी उनके साथ रहने लगा था। साहिल को संदेह हो गया था कि मंगल पांडे उसके साथ संबंध बनाने लगा है। इस पर उनका आपस में झगड़ा होने लगा। इसके बाद उसने मंगल पांडे को साहिल को रास्ते से हटाने के लिए तैयार किया। उन दोनों ने मिलकर तेजधार हथियार से साहिल की हत्या कर दी। हत्या के बाद मंगल पांडे ने साहिल के शव को उसके बेटे राजन पांडे के साथ मिलकर कुएं में डाल दिया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पेश अदालत करके पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें : Rewari News : दीप सज्जा के कनिष्ठ वर्ग में प्रिया तथा वरिष्ठ वर्ग में कोमल ने मारी बाजी