Rewari News : पुलिसकर्मी आपसी तालमेल से जनता से विश्वास को जीतने की दिशा में करें सतत प्रयास : राजेंद्र कुमार

0
77
Police personnel should make continuous efforts towards winning the trust of the public through mutual coordination Rajendra Kumar
एडीजीपी साउथ रेंज राजेंद्र कुमार की सेवानिवृत्ति समारोह के अवसर पर मौजूद पुलिस अधिकारीगण।
  • एडीजीपी साउथ रेंज की सेवानिवृति पर समारोह का हुआ आयोजन

(Rewari News) रेवाड़ी। एडीजीपी साउथ रेंज रेवाड़ी राजेंद्र कुमार की सेवानिवृत्ति पर धारुहेड़ा में विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी रेवाड़ी गौरव राजपुरोहित, एसपी नूंह विजय प्रताप व एसपी महेंदगढ़ अर्श वर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

इस दौरान पुलिस विभाग में 34 साल तक सेवाएं देने के उपरांत सेवानिवृत्ति हुए राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित साउथ रेंज के एडीजीपी राजेंद्र कुमार ने कहा कि पुलिसकर्मियों को आपसी तालमेल बनाकर जनता के विश्वास को जीतने की दिशा में सतत प्रयास करने चाहिएं। जनता का विश्वास जीतना पुलिस के लिए अपराधों पर अंकुश लगाने की दिशा में सर्वोत्तम सीढी है।उन्होंने कहा कि आमजन में पुलिस के प्रति सोच में लगातार बदलाव आ रहा है। यह पुलिसकर्मियों के अच्छे व्यवहार और कठिन परिश्रम का परिणाम है। लोगों का सहयोग पुलिस के लिए अपराधियों पर शिकंजा कसने में मददगार साबित होता है। पुलिसकर्मियों को चाहिए कि वह लगातार सेवाए सुरक्षा और सहयोग की भावना पर कार्य करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें।

ये रही मुख्य उपलब्धियां 

एडीजीपी राजेंद्र कुमार जुलाई 1990 में डीएसपी के रूप में हरियाणा पुलिस में शामिल हुए। 2002 में भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी बने। अपने सेवाकाल में डीएसपी गुरूग्राम, एसपी फरीदाबाद, एसपी ट्रैफिक, एसपी अपराध शाखा, आदेशक द्वितीय वाहिनी, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड, डीआइजी विजिलेंस, डीआईजी सीएम उडऩदस्ता, निदेशक सर्तकता जन उपयोगिता, आइजी विजीलेंस, आइजी सीएम उडनदस्ता, आइजीपी व एडीजीपी साउथ रेंज जैसे महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं। उन्हें वर्ष 2016 में पुलिस पदक और उत्कृष्ट सेवाओं के लिए वर्ष 2024 में राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया था। उन्होंने 28 अगस्त 2023 को बतौर साउथ रेंज आईजी का पदभार संभाला था। पुलिस विभाग में 34 साल तक सेवाएं देने के उपरांत वह 31 अक्टूबर को एडीजीपी पद से सेवानिवृत्ति हो गए।

तीन जिलों के एसपी ने किया सम्मान 

इस मौके पर रेवाड़ी एसपी गौरव राजपुरोहित, नूंह के एसपी विजय प्रताप व महेंद्रगढ़ के एसपी अर्श वर्मा ने मिलकर एडीजीपी राजेंद्र कुमार को पगड़ी पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका सम्मान किया। सभी ने उनके अच्छे स्वास्थ्य व सुखमय पारिवारिक जीवन की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इसके अलावा एडीजीपी कार्यालय के स्टाफ व उपस्थित सभी डीएसपी साउथ रेंज रेवाड़ी ने भी एडीजीपी राजेंद्र कुमार को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनको भावभीनी विदाई दी।

इस मौके पर साउथ रेंज के जिला रेवाड़ी से डीएसपी डॉ रविन्द्र सिंह, पवन कुमार, सुरेन्द्र श्योराण, विद्यानन्द, जिला नूंह से डीएसपी सुरेन्द्र यादव, मुकेश कुमार, सुरेन्द्र कीन्हा, अजैब सिंह, प्रदीप खत्री जिला पलवल से डीएसपी विशाल, नरेश कुमार, महेंद्र वर्मा, जिला महेंद्रगढ़ से डीएसपी दिनेश कुमार, सुरेश कुमारए सुपरीटेंडेंट, विक्रम यादव सहित एडीजीपी कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी व अन्य पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Charkhi Dadri News : 3 डेंगू मरीज की सहायता के लिए 14 युवाओं ने रक्तदान किया