Rewari News : पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

0
128
Police officers and employees took the oath of national unity
राष्ट्रीय एकता की शपथ लेते पुलिस अधिकारी व कर्मचारी।
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी पुलिस द्वारा पूर्व गृह मंत्री एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर जिला पुलिस लाईन के अधिकारियों-कर्मचारियों ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की आजादी के बाद नए भारत का निर्माण किया है। जिसके लिए राष्ट्र उनका हमेशा ऋणी रहेगा। सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय संघ के साथ 562 देशी रियासतों को एकीकृत करके भारत को एकजुट और स्वतंत्र राष्ट्र बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सभी को राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए, यही हमारी ओर से सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन के अलावा सभी थानों एवं चौकियो में राष्ट्रीय एकता की शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस कर्मचारियों ने एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए काम करते रहने की शपथ ली। इसके अलावा जिले में सभी थाना क्षेत्र में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। रन फॉर यूनिटी में पुलिस जवानों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें :  Rewari News : निर्वाण पर हवन कर महर्षि दयानंद सरस्वती को दी श्रद्धाजलि