- 100 से अधिक वाहनों पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप
(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस ने धुन्ध में होने वाली सडक़ दुर्घटनों पर अंकुश लगाने के लिए 100 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया है।थाना माडल टाऊन प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर ने बताया कि थाना माडल टाऊन पुलिस द्वारा अभय सिंह चौक पर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत 100 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई है। जिनमे निजी, भारी वाहन, कमर्शियल, ट्रैक्टर ट्रॉली, ऑटो पर रिफ्लेक्टर टेप लगाई गई है।
आने वाले समय में भी पुलिस इस अभियान को जारी रखेगी
जिला पुलिस वाहन चालकों की सुविधा के लिए रिफ्लेक्टर लगाने का अभियान चला रही है। उन्होंने वाहन चालकों से निर्धारित स्पीड में ही वाहन चलाने के अपील की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी पुलिस इस अभियान को जारी रखेगी।पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने बताया कि सर्दी के मौसम में सुरक्षित यातयात के प्रति सावधानी बरतनी जरूरी है। सुबह और रात में कोहरे के दौरान वाहन चालकों को अधिक सावधानी के साथ यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की आवश्यकता है ताकि नागरिक सुरक्षित सफर कर सके और सडक़ पर कोई दुर्घटना न हो।
ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियम अनुसार चालान किए जाएं
नागरिकों को धुंध के मौसम में कम दृश्यता के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान व दुर्घटना ना होने पाए इसके लिए जिला पुलिस छोटे-बड़े, निजी और कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने का भी लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ नियम अनुसार चालान किए जाएं।
एसपी ने आम जनता व वाहन चालकों से भी अपील की है कि तेज रफ्तार में गति सीमा को न तोड़े, प्रेशर होरन न बजाएं, धुंध में लो बीम में गाड़ी चलाएं, अपनी स्पीड को कम रखें, रोड के बीच में अपने वाहन को कभी भी ना रोके, वाहन को मोड़ते समय हमेशा इंडिकेटर का प्रयोग करे, तेज आवाज में गाड़ी के अंदर संगीत न बजाएं, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाएं, रात के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाएं, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें तथा नशा कर वाहन न चलाएं ।