Rewari News : अपराधिक गतिविधियां रोकने तथा सडक़ सुरक्षा को लेकर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान, काटे चालान

0
91
Police launched special campaign to stop criminal activities and road safety, issued challans
सडक़ सुरक्षा को लेकर चलाए गए अभियान के तहत वाहन चालकों के चालान काटती पुलिस टीम।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के दिशा-निर्देश पर जिला पुलिस ने जिले में बिना नम्बर प्लेट वाले वाहन, ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाले तथा त्रुटि पूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों को अपने वाहनों पर सरकार द्वारा निर्धारित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं।

जिलेभर में पुलिस की टीमों ने सभी मुख्य चौराहों पर खड़े होकर आवागमन करने वाले वाहनों का अवलोकन किया। ब्लैक फिल्म लगे वाहन, बिना नंबर प्लेट वाले वाहन, जिस वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, ऐसे वाहनों को रुकवा कर चालान काटा गया। इसी तरह से त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट वाले वाहनों के खिलाफ भी चालान कार्रवाई की गई है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के निर्देशानुसार पुलिस के द्वारा अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम व सडक़ सुरक्षा को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।

जिलेभर में विभिन्न स्थानों पर नाके लगाकर वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान मेन रोड से आवागमन करने वाले बिना नंबर प्लेट व अन्य यातायात नियमों की उल्लंघन करने वाले चालकों को रोका गया। बिना हेलमेट के वाहन का परिचालन कर रहे लोगों से यातायात नियमों का पालन करते हुए स्वयं की सुरक्षा के लिए हेलमेट का अवश्य प्रयोग का निर्देश दिया गया। पुलिस द्वारा जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए वाहन जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : Rewari News : नृत्य, गायन और अभिनय के नाम रहा युवा महोत्सव हिंडोला का दूसरा दिन