Rewari News : अपराधियों पर पुलिस का आक्रमण

0
261
Police attack on criminals
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार शनिवार को समय सुबह 6 से 12 बजे तक समस्त हरियाणा में अपराध नियंत्रण हेतु ऑपरेशन आक्रमण चलाया गया।

जिसके तहत जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के नेतृत्व में कार्य करते हुए विभिन्न अपराधिक मामलों में संलिप्त रहे 22 आरोपियों को धर दबोचने में सफलता हासिल है।ऑपरेशन आक्रमण के तहत चले विशेष अभियान में जिला पुलिस कप्तान के निर्देश पर सभी अपराध जांच शाखा एवं थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन किया गया।

जिसमें पर्याप्त मात्रा में लगाए गए पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपराधियों पर कड़ा प्रहार करते हुए अलग-अलग अपराधिक मामलों के आरोपियों को काबू किया गया।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ऑपरेशन आक्रमण के तहत आबकारी अधिनियम के तहत 5 मामले दर्ज करते हुए उसमें 5 आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे 81.75 बोतल अवैध देशी शराब, 8.75 बोतल अंग्रेजी शराब, 4 बोतल बीयर व 24790 रुपये नकद बरामद किए है।

थाना सदर में दर्ज बाइक व मोबाइल चोरी के एक मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे चोरी की गई 1 बाइक व 1 मोबाइल फोन बरामद किया गया। थाना धारूहेड़ा में दर्ज मकान से मोबाइल चोरी करने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी किया गया 1 मोबाइल फोन बरामद किया है।

वहीं, जिला पुलिस ने 8 उद्घोषित-जमानोत्तर अपराधियों को धर दबोचने में सफलता प्राप्त की जो काफी लंबे अरसे से पुलिस गिरफ्त से फरार चले हुए थे। पुलिस ने अन्य अपराधिक पुराने मामलों में संलिप्त 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की है।

मामलों में 22 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की

ऑपरेशन आक्रमण के तहत जिला पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के तहत लेन ड्राइविंग की अवहेलना करने पर 34 वाहनों चालको के चालान किए। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न थानों में दर्ज मामलों में 22 आरोपियों को दबोच ऑपरेशन आक्रमण को सार्थक साबित करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जिला रेवाड़ी में अपराधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। सभी अपराधी सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहे। अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस अधीक्षक ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्तिध्वस्तु दिखाई दे या किसी व्यक्ति द्वारा नशीले पदार्थों का व्यापार करने के बारे में सूचना मिले तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में तुरंत दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा।