(Rewari News) रेवाड़ी। थाना बावल पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान राजस्थान जिला खैरथल के गांव कृष्ण नगर निवासी वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद कर लिया है। जांचकर्ता ने बताया कि बावल के मौहल्ला फकीरान निवासी अमर सिंह ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी बावल के बनीपुर चौक पर स्टील स्टोर की दुकान है। गत 22 अगस्त की शाम को उसने अपने ट्रैक्टर व ट्राली को अपनी दुकान के नजदीक बीयर फैक्टरी के सामने खडा किया था। रात्रि के समय कोई अज्ञआत व्यक्ति उसके ट्रैक्टर व ट्रॉली को चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने थाना बावल में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।

जांच के बाद पुलिस ने मामले में एक आरोपी राजस्थान जिला खैरथल के गांव कृष्ण नगर निवासी वीरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए ट्रैक्टर-ट्राली को बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें : Rewari News : पीएम नरेन्द्र मोदी ने पूरे विश्व मे भारत के तिरंगे को सम्मान दिलाया : पोपली