(Rewari News) रेवाड़ी। गणतंत्र दिवस पर पुलिस अधीक्षक डॉ मयंक गुप्ता की ओर से सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो व थाना प्रभारियों को सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिए गए है। पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के विभिन्न होटलों, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस, रिजोर्ट, सराय, ढाबों, झुग्गी बस्तियों, ईंट भ_ों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सर्च अभियान चलाने के आदेश दिए गए है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए हैं कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में आने वाले सराय, गेस्ट हाउस, धर्मशाला, होटलों, ढाबों व अन्य सार्वजनिक स्थानों की तलाशी ले तथा अतिथि गृहों में रहने वाले व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करवाए। किसी भी संदिग्ध के बारे में सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करें। सराय, धर्मशाला, गेस्ट हाउस, होटल आदि में बाहर से आकर जो भी लोग ठहर रहे हैं उनके बारे में पूरी जानकारी हासिल करें।
यहां पर ठहरने वाले सभी लोगों के पहचान पत्र आदि भी लें तथा रजिस्टर में भी नाम-पता दर्ज करें। यदि किसी भी जगह पर कोई भी व्यक्ति बिना पहचान के रहता हुआ मिलता है तो उसके साथ.साथ होटल संचालक के खिलाफ भी कार्यवाही करे। बाजारों, सिनेमा हॉल, बस स्टैंड, मॉल, रेलवे स्टेशनों व धार्मिक स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाया जाएगा। गणतंत्र दिवस पर यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक जवानों की अतिरिक्त नियुक्ति की गई है तथा सुरक्षा के लिहाज से शहर में आंतरिक व बाहरी नाके रास्तों पर नाके भी लगाए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने आम लोगों से भी आह्वान किया है कि अगर उन्हें कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तुरन्त डायल 112 पर दे। ताकि समय रहते ऐसे लोगों पर तुरंत कार्यवाही की जा सके।
Rewari News : जनहित के कार्यों के लिए सीएसआर के तहत आगे आए औद्योगिक संगठन : लक्ष्मण
(Chandigarh News) चंडीगढ़। पंजाब के राज्यपाल और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद…
(Chandigarh News) चंडीगढ़ । सोमवार को श्री हनुमंत धाम, सेक्टर 40-बी में महिला सुंदरकांड सभा…
संस्था ने 400 कंबल जरूरतमंद परिवारों को बांटने का लक्ष्य किया पूरा (Chandigarh News) मेजर…
कॉलोनी में बने होटल तथा ट्रांसपोर्टर द्वारा सड़क पर खड़ी की गई गाड़ियां नहीं हटाई…
बैठक की अध्यक्षता शिवसेना हिंद के राष्ट्रीय महासचिव दीपांशु सूद ने की (Chandigarh News) मेजर…
टै्रफिक पुलिस ने रोडवेज के प्रशिक्षु चालकों को दी यातायात नियमों की जानकारी (Rewari News)…