Rewari News : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड़ पर : पुरोहित

0
243
Police alert on assembly elections: Purohit
एसपी गौरव राजपुरोहित।

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक गौरव राजपुरोहित के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा लगातार असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा हरियाणा में आगामी 5 अक्टूबर 2024 को विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही जिला रेवाड़ी सहित संपूर्ण हरियाणा में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के उद्देश्य से सभी थाना, क्राइम यूनिट व चौकी प्रभारियों को शराब, नशा, अवैध हथियार तस्करों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने सख्त शब्दों में चेताया की चुनावों में शराब और रुपए बांटने की कोशिश भी की तो ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है। पुलिस द्वारा लगातार सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग भी की जा रही है।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस की असामाजिक तत्वों पर लगातार पैनी नजर जारी है। चुनाव के दौरान यदि कोई व्यक्ति चुनाव में विघ्न डालने की कोशिश करेगा या शांति भंग करता है या किसी प्रकार का षड्यंत्र रचता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने जिला की संपूर्ण जनता से आगामी विधानसभा चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए पुलिस विभाग का सहयोग करने की अपील की है।