Rewari News : हास्य कवि हलचल हरियाणा के जन्मदिन पर कवियों ने लगवाए ठहाके

0
139
Rewari News : हास्य कवि हलचल हरियाणा के जन्मदिन पर कवियों ने लगवाए ठहाके
ट्यूरिस्ट कॉम्पलैक्स में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगण व आयोजक।
  • आदमी आजकल दोगले हो गए, थूक कर चाट ले वो भले हो गए

Rewari News | रेवाड़ी। हास्य कवि हलचल हरियाणवी के 77वें जन्मदिवस पर हरियाणा कला परिषद कुरुक्षेत्र और श्री राम मानव विकास शिक्षा समिति द्वारा सैंड पाइपर टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में हास्य कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें बावल के विधायक डा. कृष्ण कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की, वहीं समाजसेवी रामकिशन सैन और बैंक प्रबंधक देवीदयाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

समिति के महासचिव हर्ष सैनी ने सभी अतिथियों और कवियों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक डा. कृष्ण कुमार ने हलचल हरियाणवी को जन्मदिवस की बधाई देते हुए उनके साहित्यिक योगदान की सराहना की। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे हास्य कवि सम्मेलन होते रहने चाहिए क्योंकि इससे लोगों का मानसिक तनाव दूर होता है।

हास्य कवि आलोक भांडोरिया के संचालन में चार घंटे चले कार्यक्रम में हास्य कवि हलचल हरियाणवी ने अपनी गजल आदमी आजकल दोगले हो गए थूक कर चाट ले वो भले हो गए के जरिए वर्तमान परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। मध्यप्रदेश से पधारे गीतकार शिव शैलेन्द्र यादव ने आता है सीन याद वो जलियान बाग का, इसमें लहू है दोस्तों लाखों सुहाग का द्वारा देशभक्तों को नमन किया।

दिल्ली से आए हास्य कवि दीपक सैनी ने अपनी हास्य कविताओं और अनेक नेताओं की मिमिक्री द्वारा श्रोताओं को जमकर हंसाया। झज्जर के हास्य कवि मास्टर महेंद्र ने अपनी हरियाणवी हास्य कविताओं से श्रोताओं को हँसा.हँसा कर लोटपोट कर दिया। भुवनेश्वर से पधारे कवि किशन खंडेलवाल की कविता मेरी पत्नी बहुत प्यारी है क्योंकि वह एक भारतीय नारी है खूब जमी।

रजनी सिंह अवनि ने अपने श्रृंगार के गीत और मुक्तक से वाहवाही लूटी। कवि राजेश भुलक्कड़ जो लौटे हो नशे में रतजगे से भी तो लानत है, न आया होश नाली में गिरे से भी तो लानत है तथा दलबीर फूल की कविता बुढ़ापा छा गया हमको जवानी याद आती है खूब सराही गई।

कार्यक्रम में डॉ. त्रिलोक चंद, अरविंद भारद्वाज, देवीराम शर्मा, अशोक ढोरिया, सत्यवान सत्य, संदीप शर्मा, सुशील सीटीआई आदि स्थानीय कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कवि गौतम इलाहाबादी की पुस्तक समय तो बीता जाय का विमोचन किया गया। इस अवसर पर चौ. भूपेंद्र सिंह, योगेंद्र ब्रह्मचारी, दलीप शास्त्री, रघुनंदन शर्मा, उमेश कुमार, एडवोकेट राजकुमार जलवा, आरएस सांभरिया, ईश्वर सिंह, भगत सिंह सांभरिया, राजपाल दहिया, जसवं सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jind News : पिल्लूखेड़ा मंडी क्षेत्र में तेंदुआ होने की फैली अफवाह