Rewari News : बीमा सखी योजना लॉन्च कर पीएम मोदी नें बढाया महिलाओं का सम्मान : पोपली

0
167
PM Modi increased respect for women by launching Bima Sakhi Yojana Popli
भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली।

(Rewari News) रेवाड़ी। पानीपत के दशहरा ग्राउंड में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें बीमा सखी योजना का शुभारम्भ किया। जिसमें जिले जिले की भारी संख्या में महिलाएं ने जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली के नेतृत्व में व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डा. कविता गुप्ता व महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष नीतू चौधरी की अगुवाई में पानीपत पहुंचकर शिरकत की।

देश के प्रधानमंत्री नें 2015 में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना की शुरुआत भी पानीपत की धरा से ही की थी।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष डा. वन्दना पोपली ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नें 2015 में बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ योजना की शुरुआत भी पानीपत की धरा से ही की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लक्ष्य है कि हमारे देश की महिलाए किसी क्षेत्र में पीछे नहीं रहनी चाहिएं और आज बीमा सखी योजना का शुभारम्भ करके देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। जिसका उद्देश्य 18-.70 वर्ष की आयु की उन महिलाओं को प्रशिक्षित करना और उन्हें वित्तीय रूप से सशक्त बनाना है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें बीमा सखी योजना के तहत पूरे भारत में महिलाओं को एलआईसी एजेंट के रूप में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस योजना के तहत महिलाएं जीवन बीमा निगम की एजेंट बनेंगी, जिससे वे बीमा बेच सकेंगी और आय अर्जित करेेंगी। यह पहल महिला सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतन्त्रता को बढावा देने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है। बीमा सखी योजना महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा पर केन्द्रित है। जो महिलाओं के बीमा कवरेज को बढ़ावा देती है। बीमा सखी योजना पूरे भारत में महिलाओं को सशक्त बनाने में एक मील का पत्थर साबित होगी। इस अवसर पर सीमा राय, कुसुम, पूनम, रूबि कौर, सुनीता गुडिय़ानी, राजबाला, सविता, रेनु बाला, अनीता, सुमन, अलका सहित समेत काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें : Rewari News : पोस्टर प्रतियोगिता में गीता चौधरी बनी विजेता