Rewari News : मेरी पार लगा दे नैया बाबा भैया रे, तेरे दर पर आऊं सुबह-श्याम बाबा भैया रे..

0
74
Rewari News- Please cross me Baba Bhaiya Re, I will come to your door in the morning and evening Baba Bhaiya Re..
मूसेपुर स्थित बाबा मीठा वाला धाम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करते श्रद्धालुगण।

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव मूसेपुर में स्थित बाबा भैया धाम पर बसंत पंचमी के अवसर पर भैया उत्सव का आयोजन किया गया। गत दशकों से चले आ रहे कार्यक्रम की तर्ज पर भैया उत्सव पर विश्व शांति के लिए हवन, ज्ञान की देवी सरस्वती मां की पूजा अर्चना, सत्संग भजन का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेरी पार लगा दे नैया बाबा भैया रे, तेरे दर पर आऊं सुबह-श्याम बाबा भैया रे के भजन का जमकर सिमरन किया।

हवन व पूजन उपरांत सभी श्रद्धालुओं को खीर का प्रसाद वितरित किया गया। हवन में मेघराज व नविता देवी, सोमबीर व अमिता देवी यजमान बने। इस मौके पर सूबेदार हरि सिंह, कमांडेंट महीपत, पंच पोहकर, रोहतास, हरिन्द्रसिह, प्रधान सेवक बाबा मीठा वाला मन्दिर सेवा कमेटी, राम सिंह, संदीप लाल, सुनील यादव, सुभाष चंद्र, ब्रहम प्रकाश, लखपत, राजेंद्र सिंह, अशोक कुमार, वेद प्रकाश, हवा सिंह, रविन्द्र, हरिश, हरिनिवास कोचर, महेश, राजू, संजीव, नवल सिंह, सूर्या यादव, बीरेन्द्र सिंह व रविंद्र आशावादी समेत काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।

Rewari News : टेस्ट के साथ विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों व प्रतियोगिताओं में की शिरकत