Rewari News : कबड्डी व एथलेटिक्स के रोचक मुकाबलों में खिलाडिय़ों ने दिखाई प्रतिभा

0
116
Players showed their talent in interesting matches of Kabaddi and athletics
सीहा स्कूल के खेल उत्सव में कबड्डी नर्सरी के खिलाडय़िों के साथ आयोजन समिति।
(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव सीहा स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के शिवालिक सदन की देखरेख में खेल उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय की खेल नर्सरी के कबड्डी मुकाबले के अलावा एथलेटिक्स के रोचक मुकाबलों की धूम रही।
प्राचार्य सत्यवीर नाहडय़िा की अध्यक्षता में करीब तीन घंटे चले इन खेल मुकाबलों में जूनियर तथा सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों ने अपने खेल प्रतिभा का परिचय दिया। इस अवसर पर डाइट हुसैनपुर से विद्यालय में उड़ान कार्यक्रम के निरीक्षण पर पधारे मनोवैज्ञानिक प्राध्यापक दीपक कुमार मुख्य अतिथि तथा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान नरेश कुमार विशिष्ट अतिथि रहे।
शिवालिक सदन के प्रभारी प्राध्यापक हरपाल सिंह ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित किए जाने वाली खेल प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए खेल उत्सव का आयोजन किया। जिसमें पांच दर्जन से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया।
प्राध्यापक प्रह्लाद सिंह तथा अनीता यादव द्वारा पूर्व चयनित एथलेटिक्स के खिलाडय़िों के बीच फाइनल सिलेक्शन के लिए मुकाबला बेहद रोचक रहे। विद्यालय की कबड्डी खेल नर्सरी के जूनियर तथा सीनियर वर्ग के खिलाडिय़ों के अभ्यास मैच संदीप स्टार की देखरेख में संपन्न हुए। इन प्रतियोगिताओं की संचालन में संयोजन में सभी स्टाफ  सदस्यों ने विभिन्न प्रभार संभाले। स्टाफ  सचिव यशपाल आर्य ने खेल उत्सव के सफल संयोजन के लिए आयोजन समिति, खेल नर्सरी तथा स्कूल प्रबंधन समिति का आभार ज्ञापित किया।