(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के गांव करावरा मानकपुर स्थित दी हैरीटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल में जिला वालीबॉल संघ की ओर से जिला स्तरीय सीनियर व जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वालीबॉल खेल नर्सरी हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाड़ी छाए रहे।
करावरा मानकपुर स्थित स्कूल में आयोजित हुई वालीबॉल प्रतियोगिता में खेल वालीबॉल नर्सरी हैरिटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल के खिलाडिय़ों ने स्कूल निदेशक कमल यादव व वालीबॉल कोच निशांत यादव के नेतृत्व में शानदार प्रदर्शन किया। साथ ही नर्सरी के अनेक खिलाडिय़ों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए चयन किया गया। रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने सभी चयनित खिलाडिय़ों को बधाई दी तथा प्रदेश पर भी शानदार प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी।
लडक़ों के जूनियर वर्ग में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुंड ने प्रथम तथा आरवीए एकेडमी ने दूसरा स्थान अर्जित किया
वालीबॉल प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग लडक़ों के वर्ग में खेल नर्सरी हैरीटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल ने प्रथम तथा न्यू ईरा स्कूल कुंड की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। लडक़ों के जूनियर वर्ग में विवेकानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल कुंड ने प्रथम तथा आरवीए एकेडमी ने दूसरा स्थान अर्जित किया। लड़कियों के सीनियर वर्ग में राव तुलाराम स्टेडियम प्रथम, व खेल स्टेडियम नेहरुगढ़ की टीम द्वितीय रही। जूनियर वर्ग लड़कियों में खेल नर्सली हैरीटेज ग्लैक्सी इंटरनेश्नल स्कूल पहले तथा खेल स्टेडियम नेहरुगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान राज्य स्तरीय ओपन वालीबॉल प्रतियोगिता के ट्रायल के लिए ग्लैक्सी इंटरनेश्नल खेल नर्सरी के खिलाडिय़ों जतिन, नीलेश, नीतिका, मीनाक्षी, खुशी, योगिता, पिंटू का चयन किया गया।
इस मौके पर जिला वालीबॉल संघ के वाइस प्रेजिडेंट निशांत यादव, कोषाध्यक्ष गौरव देशवाल, भाजपा के महामंत्री जयराज यादव, करावरा मानकपुर के सरपंच सतीश, नरेश पंच, स्कूल प्रिंसिपल रश्मि यादव समेत अन्य अतिथियों ने सभी खिलाडिय़ों का उत्सावर्धन किया।